उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

पिरान कलियर में अवैध मजार पर चला बुलडोजर

हरिद्वार। जिले के पिरान कलियर थाना क्षेत्र में पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने मिलकर बडी कार्रवाई करते हुए इलाके में अवैध तरीके से बनी मजार को ध्वस्त किया हें। इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। बताया जा रहा है कि कई बार नोटिस जारी किए गए जाने के बाद भी मजार को नहीं हटाया गया। जिसके चलते पुलिस-प्रशासन ने ये कार्रवाई की गई है। प्रशासन ने साफ संकेत दिए हैं कि क्षेत्र में किसी भी तरह का गैर कानूनी निर्माण या कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
दरअसल, उत्तराखंड की धामी सरकार ने साफ किया है कि सरकारी जमीनों पर अवैध निर्माण या अतिक्रमण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। खासकर धार्मिक संरचनाओं के नाम पर तो किसी भी तरह का अवैध निर्माण नहीं होगा। इस तरह के निर्माण जहां भी है, वहां पर पुलिस-प्रशासन को कार्रवाई के निर्देश दिए गए है। इसी क्रम में बुधवार को हरिद्वार जिला प्रशासन की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर पिरान कलियर थाना क्षेत्र के अब्दाल साहब रोड पर स्वास्थ्य विभाग की सरकारी जमीन पर बनी अवैध मजार को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया।
इस कार्रवाई के दौरान इलाके में भारी पुलिस बल तैनात रहा, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से बचा जा सके। जानकारी के मुताबिक यह मजार स्वास्थ्य विभाग की जमीन पर बनाई गई थी। इस कार्रवाई से पहले विभाग की तरफ से अतिक्रमणकारियों को हटाने के लिए नोटिस दिया गया था, लेकिन अतिक्रमणकारियों को तरफ निर्धारित समय सीमा में नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया गया। इसके बाद प्रशासन की तरफ अग्रिम कार्रवाई की गई।

Related posts

भारतीय सेना को मिले 491 युवा सैन्य अफसर, 34 विदेशी कैडेट भी हुए पासआउट

News Admin

दून, मसूरी, टिहरी व हरिद्वार में निकाली गई तिरंगा यात्रा

Anup Dhoundiyal

जिम सेंटर, स्वीमिंग-पुल और क्लब 31 मार्च तक बन्द रखने के आदेश

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment