News Update उत्तराखण्ड

जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल एन.एन. वोहरा ने राज्यपाल से की भेंट

देहरादून। जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व राज्यपाल एन.एन. वोहरा उत्तराखण्ड भ्रमण पर राजभवन देहरादून पहुंचे, जहां राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने उनका स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने जम्मू एवं कश्मीर के राज्यपाल रहते हुए श्रीनगर की अपनी पुरानी यादें ताजा की तथा अपने अनुभवों को साझा किया। इस दौरान शासन-प्रशासन, नीतिगत और राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित विभिन्न विषयों पर सारगर्भित चर्चा हुई।
पूर्व राज्यपाल ने 29 नवम्बर को प्रातः राजभवन परिसर में स्थित राजप्रज्ञेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की और राजभवन परिसर में स्थित योगा केंद्र, राजा भगीरथ उद्यान, नक्षत्र वाटिका, बोनसाई गार्डन इत्यादि का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान उन्होंने उत्तराखण्ड के ग्रीन पर्यावरण, यहां की सुंदरता और वैभवता की सराहना की। उन्होंने कहा कि राजभवन में विविध जड़ी-बूटी के उद्यान, आयुर्वेद और आध्यात्म से संबंध रखने वाले ऋषियों व संतों के नाम से उद्यान का नामकरण दर्शाता है कि राजभवन अपने देश के संतों और महापुरुषों के योगदान को सम्मान करता है और उनके आदर्शों को आत्मसात करने की प्रेरणा भी लेता है।

Related posts

पर्यटन मंत्री महाराज ने किया मंदिर समिति कार्यालय का औचक निरीक्षण, लगाई फटकार

Anup Dhoundiyal

राज्य आंदोलनकारियों के सपनों के अनुरूप विकसित उत्तराखंड बनाना हमारा लक्ष्यः मुख्यमंत्री

Anup Dhoundiyal

सीएम धामी ने राज्य आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment