News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

जन जन की सरकार आपके द्वार के तहत कालसी ब्लॉक में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित

देहरादून। प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी पहल ‘जन जन की सरकार, जन जन के द्वार, प्रशासन गांव की ओर’ अभियान के तहत मंगलवार को कालसी ब्लॉक परिसर में विशेष भूमि अध्याप्त अधिकारी/उप जिलाधिकारी स्मृता परमार की अध्यक्षता में वृहद बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किया गया। शिविर में ग्रामीणों को सरकार की अनेक जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई और जन समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण, वरिष्ठ नागरिक, महिलाएं और स्थानीय जन प्रतिनिधियों उपस्थित रहे। ग्रामीणों द्वारा अपने क्षेत्र से जुड़ी 19 समस्याएं एसडीएम के समक्ष रखी। जिनमें जल संस्थान की 01, सिंचाई 03, पंचायत राज 02, बाल विकास 01, विद्युत 01, लोक निर्माण 04, शिक्षा 01, राजस्व 04 तथा वन एवं कृषि विभाग से जुड़ी 1-1 समस्याएं शामिल थी। प्राप्त कुल 19 शिकायतों में से 12 समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया गया, जबकि शेष समस्याओं के समाधान हेतु संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए। शिविर में ग्रामीणों को जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई और कुल 1207 लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं के तहत स्टॉलों पर लाभ प्रदान किया गया।
शिविर के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा 195 लोगों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच कर दवाएं वितरित की गईं। विभिन्न विभागों द्वारा लाभान्वित किए गए लाभार्थियों में कृषि विभाग से 31, उद्यान से 40, पुशपालन 375, डेयरी 63, पूर्ति विभाग 58, ग्राम्य विकास 12, राजस्व विभाग 161, युवा कल्याण 111, श्रम विभाग 51, पंचायती राज विभाग 26, सैनिक कल्याण 06, बैकिंग सेवाए 08, जल संस्थान 06 एवं सिंचाई विभाग द्वारा 09 लाभार्थी शामिल रहे।
बहुउदेशीय शिविर के दौरान प्रमुख क्षेत्र पंचायत कालसी सावित्री चौहान, खण्ड विकास अधिकारी जगत पाल सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य, न्याय पंचायत के समस्त ग्राम प्रधान सहित विभागों के अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

Related posts

उपजिलाधिकारी अपने क्षेत्रों में अवैध खनन की शिकायतों पर प्रभावी कार्यवाही करेंः डीएम

Anup Dhoundiyal

भू-कानून पर 160 लोगों व संगठनों की ओर से सुझाव मिले

Anup Dhoundiyal

बोलेरो खाई में गिरी 3 लोगों की मौत, दस घायल

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment