News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

नैनीताल में तेज रफ्तार कार ने मचाया कहर, पुलिसकर्मी की कार ने तीन मजदूरों को कुचला

नैनीताल। जिले से एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना सामने आई है। तल्लीताल थाना क्षेत्र के फांसी गदेरा इलाके में गुरुवार सुबह तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे पैदल जा रहे तीन मजदूरों को रौंद दिया। हादसे के बाद कार चालक और उसका साथी मौके से फरार हो गए, जिससे स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला। प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिनगर निवासी बिहारी लाल, पप्पू और राजेश लाल सुबह के समय पेंटिंग का काम करने राजभवन मार्ग स्थित आर्मी गेस्ट हाउस जा रहे थे। इसी दौरान चढ़ाई वाले रास्ते पर तेज रफ्तार कार ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर के बाद भी चालक ने वाहन नहीं रोका और तीनों को कुचलते हुए आगे बढ़ गया।
हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग और राहगीर मौके पर पहुंचे। देखा गया कि तीनों मजदूर कार के नीचे फंसे हुए थे। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए किसी तरह घायलों को बाहर निकाला और तत्काल बीडी पांडे जिला अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल सूत्रों के अनुसार तीनों को गंभीर चोटें आई हैं, जिनमें से बिहारी लाल की हालत नाजुक बनी हुई है, उन्हें हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है।
घटना के बाद यह बात सामने आई है कि हादसे में शामिल वाहन एक पुलिसकर्मी द्वारा चलाया जा रहा था। कार को मौके से कब्जे में ले लिया गया है। हादसे के बाद चालक और उसका साथी वाहन छोड़कर फरार हो गए।
इस पूरे मामले पर सीओ रविकांत सेमवाल ने बताया कि दुर्घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की विशेष टीमें गठित कर दी गई हैं। आरोपी चालक और उसके साथी की तलाश तेज कर दी गई है और जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। यह हादसा एक बार फिर पहाड़ी क्षेत्रों में तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के खतरे को उजागर करता है। साथ ही, यदि आरोपी पुलिसकर्मी होने की पुष्टि होती है, तो यह मामला जिम्मेदारी और कानून के समान पालन पर भी बड़ा सवाल खड़ा करता है।

Related posts

80 लाख की स्मैक के साथ एसटीएफ ने बरेली का नशा तस्कर किया गिरफ्तार

Anup Dhoundiyal

राज्य के स्थानीय उत्पादों की आपूर्ति के लिए उत्तराखण्ड सरकार और आईटीबीपी के बीच हुआ एमओयू

Anup Dhoundiyal

जैन समाज ने की उत्तम तप धर्म पर पूजा अर्चना

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment