January 30, 2026

Uttarakhand Review

News Portal

बर्फबारी से पहाड़ों की रानी मसूरी को भी हुआ श्वेत श्रृंगार

मसूरी। पहाड़ों की रानी मसूरी का कुदरत ने श्वेत श्रृंगार कर दिया है। सुबह से ही बर्फबारी हो रही है। ऐसा लग रहा है, मानो आसमान से रूई के फाहे गिर रहे हों। पूरी मसूरी सफेद चादर में लिपट गई है। चारों ओर बर्फ से ढकी फिजाएं मनमोहक नजारा पेश कर रही हैं। वहीं, मसूरी पहुंचे पर्यटक बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं।
लंबे समय से बारिश और बर्फबारी का इंतजार कर रहे मसूरी वासियों के लिए इस तरह से मौसम का मेहरबान होना, किसी सौगात से कम नहीं है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले तीन महीनों से बारिश नहीं हुई थी। जिससे सूखी ठंड और फसलों को नुकसान हो रहा था। ऐसे में अचानक हुई बर्फबारी से लोग बेहद खुश और उत्साहित हैं।
देश के कोने-कोने से आए पर्यटक मसूरी में बर्फबारी का जमकर मजा ले रहे हैं। कई पर्यटकों ने बताया कि उन्होंने अपने जीवन में पहली बार बर्फबारी देखी है। यह अनुभव उनके लिए बेहद खास है। लोग बर्फ में मस्ती करते, तस्वीरें खिंचाते और वीडियो बनाते नजर आए। ताकि, इस यादगार पल को हमेशा के लिए संजो सकें। फिलहाल, मसूरी में बर्फबारी का यह दौर पर्यटन, व्यापार और स्थानीय लोगों के लिए खुशियां लेकर आया है। पहाड़ों की रानी एक बार फिर अपने पूरे शबाब पर नजर आ रही है। यह बर्फबारी किसानों के चेहरे पर भी रौनक ले आई है। बर्फबारी के चलते संभावित भीड़ और यातायात व्यवस्था को देखते हुए पुलिस एवं प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। मसूरी कोतवाली देवेन्द्र चौहान ने बताया कि बर्फबारी के मद्देनजर मसूरी में अतिरिक्त पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। मसूरी-धनोल्टी मार्ग पर विशेष पुलिस व्यवस्था की गई है। ताकि, जाम की स्थिति न बने। पर्यटकों से अपील की है कि वे बेवजह दूरस्थ और जोखिम भरे इलाकों में न जाएं और अपने
मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि बर्फबारी का सीधा और सकारात्मक असर पर्यटन व्यवसाय पर पड़ेगा। लंबे समय से पर्यटकों की संख्या कम थी, लेकिन अब मसूरी और आसपास के क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी से पर्यटकों की आमद बढ़ना तय है। वीकेंड के चलते भी भीड़ बढ़ सकती है, ऐसे में प्रशासन और पुलिस को आपसी तालमेल से काम करने की जरूरत है।