Uncategorized

अंतरराष्ट्रीय बस अड्डा जनता की सुविधा के अनुसार बनाने की मांग

हल्द्वानी : वरिष्ठ नागरिक जनकल्याण समिति की बैठक में बहुउद्देशीय अंतरराष्ट्रीय बस अड्डे के मामले में भाजपा व कांग्रेस की सरकारों को कठघरे में खड़ा करने के साथ ही जनता की सुविधा को ध्यान में रखकर स्थान चयन की मांग की गई। वक्ताओं ने कहा कि आइएसबीटी ऐसे स्थान पर बने, जिससे जाम से मुक्ति मिले और लोग आसानी से उस स्थान तक पहुंच सकें। बैठक में तय किया गया कि सरकारी व निजी स्कूलों में जाकर नवीं से 12वीं तक के बच्चों को नशे के खिलाफ जागरूक किया जाएगा। समिति के अध्यक्ष आनंद सिंह ठठोला ने कहा कि उनका संगठन वरिष्ठ नागरिकों के हितों के लिए संघर्ष के अलावा सामाजिक क्रियाकलापों में भी हिस्सा लेगा। इस दौरान नवीन चंद्र जोशी, गणेश दत्त लोहुमी, सुरेश चंद्र पांडे, देवीश्री उपाध्याय, बीबी जोशी, दयाल सिंह, रमेश चंद्र भट्ट, मिलरेट सिंह, शंकर दत्त तिवारी, गोपाल दत्त जोशी, बीके श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

Related posts

शहरों में शामिल हुए गांवों की अब बदलेगी सूरत

News Admin

नववर्ष के जश्न के लिए तैयार पहाड़ों की रानी “मसूरी “

News Admin

Ideal Free VPN For Firestick

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment