Uncategorized

ऋषभ मिश्रा के दोहरे शतक की बदौलत दून राइडर्स को मिली शानदार जीत

देहरादून : डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित 71वीं जिला क्रिकेट लीग बी डिविजन में दून राइडर्स ने ऋषभ मिश्रा के दोहरे शतक की बदौलत युवा वर्ल्‍ड बैंक को 269 रन से करारी शिकस्त दी। दूसरे मैच में माइटी क्रिकेट क्लब ने नरेंद्र क्रिकेट ऐकेडमी को चार विकेट से हराया।

तनुष क्रिकेट ऐकेडमी में दून राइडर्स व युवा वर्ल्‍ड बैंक के बीच मैच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दून राइडर्स ने ऋषभ मिश्रा के शानदार दोहरे शतक (202), नीरज गौड़ (50), हिमांशु कश्यप (41) की बदौलत निर्धारित 40 ओवर में सात विकेट खोकर 407 रन बनाए।

युवा वर्ल्‍ड बैंक के लिए सूर्या ने तीन व विजय पयाल ने दो विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी युवा वर्ल्‍ड बैंक की टीम 22.2 ओवर में 138 रन पर सिमट गई। कैलाश पांडे (15), मनोज डोभाल (57) व गिरीश बडोनी (11) ही दहाई का अंक पार करने में सफल रहे। दून राइडर्स के सौरभ डोभाल ने तीन विकेट झटके।

उधर, रेंजर्स ग्राउंड में माइटी क्रिकेट क्लब व नरेंद्र क्रिकेट ऐकेडमी के बीच  मैच खेला गया। नरेंद्र क्रिकेट ऐकेडमी ने पहले खेलते हुए गणेश कैंतुरा (25), राहुल जायसवाल (44) व चाहत मिश्रा (44) की बदौलत 36.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 175 रन बनाए।

माइटी क्रिकेट क्लब के लिए साहिल रावत, तनुज शर्मा व सुनील त्रिपाठी ने दो-दो विकेट झटके। जवाब में माइटी क्रिकेट क्लब ने हर्षित के अद्र्धशतक (63), मनीष रावत (44) व साहिल रावत (नाबाद 21) की मदद से निर्धारित लक्ष्य को 28.1 ओवर में छह विकेट खोकर हासिल कर लिया। नरेंद्र क्रिकेट ऐकेडमी के लिए शिव सिंह ने दो विकेट हासिल किए।

Related posts

Northern Railway Recruitment 2018 for 3162 Apprentice Posts

News Admin

पूर्व डीजीपी बीएस सिद्धू पर यौन शोषण का आरोप, छह माह से जांच जारी

News Admin

भ्रूण लिंगानुपात में भ्रामक तथ्य पेश करने का लगाया आरोप

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment