नीति-सन्देश

सक्सेस मंत्र : हमेशा खुश रहें और अपनी सोच पॉजिटिव बनाकर रखें

अमेरिका में जब एक कैदी को फांसी की सजा सुनाई गई तो वहां के कुछ वैज्ञानिकों ने सोचा कि क्यों न इस कैदी पर कुछ प्रयोग किया जाए। तब कैदी को बताया गया कि हम तुम्हें फांसी देकर नहीं लेकिन जहरीला कोबरा सांप डसाकर मारेंगे।

अमेरिका में जब एक कैदी को फांसी की सजा सुनाई गई तो वहां के कुछ वैज्ञानिकों ने सोचा कि क्यों न इस कैदी पर कुछ प्रयोग किया जाए। तब कैदी को बताया गया कि हम तुम्हें फांसी देकर नहीं लेकिन जहरीला कोबरा सांप डसाकर मारेंगे।अब ये जहर कहां से आया जिसने उस कैदी की जान ले ली, वो जहर उसके खुद शरीर ने ही सदमे से उत्पन्न हुआ था।

हमारे हर संकल्प से पॉजिटीव एवं निगेटीव एनर्जी उत्पन्न होती है और वो हमारे शरीर में उस अनुसार हॉर्मोन्स उत्पन्न करती है। 75% बीमारियों का मूल कारण नकारात्मक सोंच से उत्पन्न ऊर्जा ही है ।

अपनी सोच सदैव सकारात्मक रखें और खुश रहें।

Related posts

115वीं बार रक्तदान का रिकार्ड

News Admin

स्वस्थ और खुशहाल जीवन मिलेगा अपनाएं शास्त्रों के ये 3 उपाय

News Admin

सक्सेस मंत्र: ‘जो उबरा सो डूब गया, जो डूबा सो पार’

News Admin

Leave a Comment