Uncategorized

अभिनेत्री श्रद्धा कपूर मां संग आराम करने पहुंची आनंदा होटल

ऋषिकेश : फिल्म बत्ती गुल और मीटर चालू की शूटिंग में शामिल होने आई अभिनेत्री श्रद्धा कपूर अपनी मां के संग नरेंद्र नगर स्थित होटल आनंदा होटल में आराम करने पहुंची। यहां विश्राम के बाद वह पुनः शूटिंग के सेट पर जाएंगी।

फिल्म अभिनेता शाहिद कपूर के साथ बनने वाली फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू की शूटिंग वर्तमान में टिहरी गढ़वाल में चल रही है। इस फिल्म में सह अभिनेता शक्ति कपूर की बेटी श्रद्धा कपूर मुख्य किरदार निभा रही है।

पिछले कई दिनों से शूटिंग नई टिहरी में चल रही है। इस बीच शाहीद कपूर भी होली मनाने मुंबई लौट गए। वहीं, थकान महसूस कर रही अभिनेत्री श्रद्धा कपूर को फिल्म के निर्माता और निर्देशक ने आराम की सलाह दी।

इस पर श्रद्धा कपूर थकान मिटाने नरेंद्र नगर स्थित होटल आनंदा में पहुंची। उनकी मां भी साथ है।शाम के वक्त उन्होंने होटल की बालकनी से अस्ताचलगामी सूर्य देव का दीदार किया। श्रद्धा अभी कुछ और दिन यहां रुकेंगी।

Related posts

टेस्टिंग के नाम पर पांच लाख लीटर पानी बर्बाद

News Admin

उत्तराखंड परिवहन निगम को मुफ्त यात्रा का बजट प्रावधान

News Admin

रामसेतु: वैज्ञानिकों का दावा- भारत-श्रीलंका के बीच बना पुल मानव निर्मित, जानें और भी रहस्य

News Admin

Leave a Comment