कानपुर (उ.प्र.)। हिन्दी बाॅलीवुड फिल्म ‘‘द ग्रेट वान्टेड बाबा मुस्तकीम’’ में अभिनय, गायन, नृत्य व माॅडलिंग हेतु कलाकारों के चयन हेतु आडीशन आगामी 8 अप्रैल को कानपुर में होगा।
उक्त जानकारी देते हुए गिरजा शंकर अग्रवाल, कोंच (दतिया वाले) ने बताया कि आडीशन में निर्णायक की भूमिका सुप्रसिद्ध अभिनेता रजा मुराद, सीमा परिहार, राखी सावंत, फिरोज मार्शल, इमरान नादान, शकील बुन्देली द्वारा निभाई जाएगी जबकि मुख्य अतिथि के रूप में अजय कपूर जी उपस्थित रहेंगे। उक्त आडीशन ज्ञान उद्यान इण्टर काॅलेज, लोहिया नगर काॅलोनी, कानपुर में प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक होगा। प्रस्तावित फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर सुरेन्द्र खरे व गीतकार सुरेन्द्र रसूलपुरी होंगे। उक्त कार्यक्रम के आयोजक तौफीक रज़ा होंगे।
previous post
next post