देहरादून। अक्सर कहा जाता है कि राजनेताओं की संतानें सेना में भर्ती नहीं लेते हैं। इस अवधारणा को सिरे से नकारते हुए उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र के सांसद डा0 रमेश पोखरियाल निशंक की पुत्री डा0 श्रेयसी पोखरियाल भारतीय सेना में भर्ती हो गईं है।
हिमालयन मेडीकल कालेज डिग्री काॅलेज से एम.बी.बी.एस. की डिग्री प्राप्त करने के उपरान्त डा0 निशंक की कनिष्ठ पुत्री श्रेयसी आर्मी मेडीकल कोर में भर्ती हो गईं हैं। सूर्य जागरण परिवार डा0 श्रेयसी के उज्जवल भविष्य की कामना करता है।
previous post