उत्तराखण्ड

डी.जी.पी. करेंगे लोकार्पित ‘बाल गुरू’ को

देहरादून। सेवानिवृत्त डी.आई.जी. सतीश शुक्ला द्वारा लिखित ‘‘बाल गुरू’’ नामक कृति को उत्तराखण्ड के पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी द्वारा आगामी सात अप्रैल को लोकार्पित किया जाएगा।
सतीश शुक्ला द्वारा लिखित ‘‘बाल गुरू’’ एक आत्मकथात्मक अभिव्यक्ति है जिसके सार संक्षेप व समीक्षात्मक विवरण के विभिन्न माध्यमों से पाठकों के समक्ष आने मात्र से ही पाठकों की इस पुस्तक में रूचि प्रदर्शित होने लगी है। ‘‘बेफिक्र-बचपन की बेबाक-बानगी’’ के शीर्षक से प्रकाशित की जाने वाली पुस्तक ‘‘बाल गुरू’’ amazon.in के माध्यम से आॅनलाईन बुक किया जा सकता है।
देहरादून के ऊषा कालोनी, सहस्त्रधारा रोड स्थित ऊषा क्लब में अपराह्न 4 बजे बाल गुरू का लोकार्पण किया जायेगा।

Related posts

केंद्र और प्रदेश की सरकार ने भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन दिया: श्याम जाजू

News Admin

बैकलॉग के रिक्त पदों को नहीं भरे जाने पर आयोग उपाध्यक्ष ने जताई नाराजगी

Anup Dhoundiyal

राम व सनातन विरोधियों का प्राण प्रतिष्ठा पर ज्ञान बांटना हास्यास्पदः महेंद्र भट्ट

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment