उत्तराखण्ड

तीन आबकारी अधिकारी निलम्बित, प्रभार अपर जिलाधिकारियों को

देहरादून। सूबे में आबकारी महकमा निरन्तर सुर्खियों में बना हुआ है। शासन द्वारा ताज़ा फरमान में देहरादून, हरिद्वार सहित तीन जनपदों के जिला आबकारी अधिकारियों को निलम्बित कर दिया गया है और उनका प्रभार अग्रिम आदेशों तक अपर जिलाधिकारियों को दिया गया है।
अपर मुख्य सचिव डा0 रणवीर सिंह द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि अप्रैल 2018 में मदिरा व्यवस्थापन में अपेक्षित राजस्व से कम राजस्व प्राप्ति के कारण अनुशासनिक कार्यवाही की गई जिसके तहत जनपद देहरादून, हरिद्वार एवं चम्पावत के जिला आबकारी अधिकारियों को निलम्बित कर दिया गया है।
देहरादून का प्रभार अरविन्द कुमार पाण्डेय (ए.डी.एम. प्रशासन), हरिद्वार का प्रभार डा0 ललित नरायन मिश्रा (ए.डी.एम. वित्त) एवं चम्पावत का प्रभार हेमन्त कुमार वर्मा (ए.डी.एम.) को दिया गया है।

Related posts

भाजपा महापौर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने टपकेश्वर महादेव मंदिर में की पूजा अर्चना

Anup Dhoundiyal

CM ने किया जु-जित्सु खिलाड़ियों को सम्मानित

Anup Dhoundiyal

खंडहर होने की कगार पर पांच करोड़ का ढांचा, यह है कारण

News Admin

Leave a Comment