हल्द्वानी(नैनीताल)। भारतीय संविधान निर्माता भारत रत्न डा0 भीमराव अम्बेडकर का जन्म दिवस सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग के तिकोनियां स्थित मीडिया सेन्टर में परम्परागत तरीके से मनाया गया। उप निदेशक सूचना योगेश मिश्रा द्वारा डा0 अम्बेडकर के चित्र पर माल्यापर्ण किया और श्रद्वासुमन अर्पित किये। इस अवसर पर श्री मिश्रा ने कहा कि डा0 अम्बेडकर ने कहा था कि न्याय, बन्धुता, समता और स्वतन्त्रता से युक्त समाज ही मेरा आदर्श समाज है।हमें चाहिए कि हम डा0 अम्बेडकर के सिद्वान्तो एवं दर्शन को अपनाकर राष्ट्र निर्माण में अपना सहयोग करें।
कार्यक्रम में टीवी पत्रकार शैलेन्द्र सिह नेगी, विनोद कुमार, मीडिया सेन्टर के एमसी जोशी, भुवनचन्द्र, आनसिह, अमित आदि मौजूद थे।
previous post