देश-विदेश

जज लोया मामले में बोले राजनाथ, राजनीति के लिए न्यायपालिका का इस्तेमाल दुर्भाग्यपूर्ण

नयी दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने सोहराबुद्दीन शेख फर्जी मुठभेड़ मामले की जांच कर रहे सीबीआई के विशेष जज बी.एच. लोया की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु की स्वतंत्र जांच कराने के लिये दायर याचिकाओं को खारिज कर दिया। जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल शुरू हो गई है। बता दें कि इस मामले में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बयान देते हुए कहा कि, राजनीतिक साजिश के लिए न्यायपालिका का इस्तेमाल दुर्भाग्यपूर्ण है।

हालांकि, विपक्षी पार्टी कांग्रेस भी अब बयानबाजी में उतर आई है। कांग्रेस ने कहा कि जज लोया मामले को उठाने वालों की मौत हो गई। हम चाहते है कि शंकाओं को दूर करने के लिए निष्पक्ष जांच हो। अब तक जजों की मौत पर न तो कोई एफआईआर हुई न ही कोई जांच हुई। यहां तक की घर वालों को पोस्टमार्टम के बारे में बताया भी नहीं गया।

इसके साथ ही कांग्रेस ने कहा कि, उच्चतम न्यायालय द्वारा जज लोया मामले की याचिका खारिज करने के बाद भी कई सवाल अनसुलझे है। साथ ही पार्टी ने कहा कि जज लोया के दो साथियों की भी संदिग्ध तौर पर मौत हो गई।

Related posts

WEF 2018 – दावोस में पीएम मोदी के भाषण की 10 अहम बातें

News Admin

दिल्ली मेट्रो का किराया घट सकता है यात्रियों के लिए खुशखबरी,

News Admin

PoK में पाकिस्तान के खिलाफ आज़ादी को लेकर प्रर्दशन, 22 लोग गिरफ्तार

News Admin

Leave a Comment