उत्तराखण्ड

शुभ मंगल चारधाम सेवा समिति का संगीतमय सुन्दरकाण्ड 22 अप्रैल को

-20 अप्रैल शुक्रवार को अपराह्न तीन बजे प्रेसवार्ता होटल सौरभ, देहरादून में
देहरादून। चारधाम यात्रा के निर्बाध संचालन एवं श्रद्धालुओं की सुखमय-निरापद यात्रा के उद्देश्य से शुभ मंगल चारधाम (उत्तराखण्ड) सेवा समिति, देहरादून द्वारा संगीतमय सुन्दरकाण्ड का आयोजन किया जा रहा है।
उक्त जानकारी देते हुए सुप्रसिद्ध समाजसेवी सतीश अग्रवाल ने बताया कि उक्त आयोजन श्री बद्री केदार मंदिर समिति के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी0डी0 सिंह के सानिध्य में 22 अप्रैल रविवार को प्रातः 9.30 बजे से अपराह्न 1.30 बजे तक स्वामी रामतीर्थ आश्रम, राजपुर रोड, देहरादून में आयोजित होगा। इस कार्यक्रम के संदर्भ में विस्तृत जानकारी देने के लिये होटल सौरभ में अपराह्न 3 बजे प्रेसवार्ता भी आहूत की गई। श्री श्री 108 महन्त कृष्णागिरी, श्यामसुन्दर गोयल, मनोहर लाल जुयाल एवं सतीश अग्रवाल ने सभी आमंत्रितों से सपरिवार कार्यक्रम में पधार कर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है।

Related posts

जो हमारी तरह से विवाह ना करे उनका होना चाहिए विशेष सम्‍मान: बाबा रामदेव

News Admin

खुफिया विभाग की रिपोर्ट, सीएम आवास ही नहीं सुरक्षित

News Admin

गन्ना किसानों के हितों के विरूद्ध कोई भी काम करेगा उस पर सख्त कार्यवाही की जायेगीः यतीश्वरानंद

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment