News Update उत्तरप्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ – सड़क हादसे में युवा व्यवसायी के निधन से शोक में डूबा कालपी

सड़क दुर्घटना में युवा व्यापारी की दर्दनाक मौत

गल्ले के बड़े कारोबारी की हालत नाजुक

औरैया मे हुई दुर्घटना से कालपी का व्यापारी वर्ग स्तब्ध

(सूर्या दीक्षित द्वारा)

कालपी (जालौन)।  रविवार की दोपहर को औरैया मे सड़क दुर्घटना की चपेट कालपी के दो व्यापारी आ गए।इस भीषण दुर्घटना में एक गल्ला व्यवसाई की मृत्यु हो गई। वहीं दूसरे व्यवसाई को नाजुक हालत में कानपुर के रीजेंसी के लिए रेफर कर दिया है। घटना क्रम के अनुसार बताते हैं कि कालपी गल्ला मंडी के प्रमुख व्यापारी अखिलेश पुरवार (55 वर्ष ) पुत्र स्वर्गीय गिरजाशंकर पुरवार निवासी मोहल्ला मिर्जा मंडी सदर बाजार कालपी अपने व्यापारी साथी नवीन विश्नोई (36 वर्ष ) निवासी मोहल्ला इंदिरा नगर कालपी के साथ व्यापार के सिलसिले में मोटरसाइकिल से औरैया जा रहे थे। औरैया बाईपास हाइवे तिराहे मार्ग को मोटर साइकिल क्रास कर रही थी।तभी बिपरीत दिशा दिल्ली से कानपुर की ओर जा रही बेकाबू रोडवेज बस की चपेट मोटर साइकिल सवार व्यापारी आ गये।दुर्घटनाग्रस्त होने पर मोटरसाइकिल सवार दोनों व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दुर्घटना में नवीन गुप्ता की मृत्यु हो गई। नाजुक हालत में घायल अखिलेश पुरवार को एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल औरैय्या से कानपुर के रीजेंसी हॉस्पिटल मेंजा गया है। घायल अखिलेश परिवार के भाई राकेश पुरवार तथा परिवारीजन कानपुर पहुंच गए हैं। इधर दुर्घटना की खबर मिलने पर पारिवारिक जनों में शोक फैल गया तथा गल्ला मंडी तथा बाजार के व्यापारी स्तब्ध रह गए।

Related posts

भ्रष्टाचार के कारण हुई कांग्रेस की दुर्दशाः राजनाथ

Anup Dhoundiyal

महाराज ने बजरंग सेतु का स्थलीय निरीक्षण किया

News Admin

राज्यपाल ने वेटरन्स डे पर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment