उत्तराखण्डहिन्दुस्तान अख़बार के कार्यालय में लगी आग by News AdminApril 28, 2018069 Share0 देहरादून -देहरादून स्थित हिन्दुस्तान समाचार पत्र के कार्यालय में लगी आग , एक फ्लोर जलकर खाक, सर्वर रूम में शॉर्ट सर्किट के चलते लगी आग। सभी पत्रकार सुरक्षित है ,सूचना पाकर फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर आग पर नियंत्रण के प्रयास शुरू कर दिए हैं।