उत्तराखण्ड

नैनीताल में आयुष्मान भारत दिवस आयोजित, जिलाधिकारी ने दिए शत प्रतिशत बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण के निर्देश

नैनीताल।   जनपद में 14 अप्रैल से 05 मई तक ग्राम स्वराज (ग्राम स्वशासन अभियान) आयोजित किया जा रहा है। इसके तहत आज बीडी पांडे चिकित्सालय में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन को आयुष्मान भारत दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।  क्षेत्रीय विधायक संजीव आर्य व जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन द्वारा संयुक्त रूप से कार्यक्रम का दीप प्रज्जवतिल कर शुभारम्भ किया। विधायक श्री आर्य ने बताया कि संचालित कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न विकास योजनाओं को ग्राम पंचायत स्तर तक क्रियान्वित किया जा रहा है। उन्होंने चिकित्साधिकारियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि इस योजना का लाभ सभी को मिलना चाहिये। उन्होंनेे कहा कि प्रत्येक परिवार जिसका नाम भारत सरकार से उपलब्ध सूची में है, पात्र परिवार केा पांच लाख रुपये तक का निःशुुल्क चिकित्सकीय सुविधा सूूचीबद्ध सरकारी एवं निजी अस्पतालों के माध्यम से उपलब्ध होगी।

इस अवसर पर जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन ने कहा कि आयुष्मान प्राप्त सूची में सामाजिक, आर्थिक एवं जाति जनगणना 2011 में हुये सर्वेक्षण की निर्धारित श्रेणियों मे सम्मिलित परिवारों को पात्र बनाती है। यदि परिवार में नये सदस्य आते है तो उन्हें भी कवर किया जाएगा। प्रत्येक परिवार के मुखिया का राशन कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर लिखा जायेगा। जिलाधिकारी ने चिकित्साधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि जनपद के शतप्रतिशत बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करें एवं जांच कराकर बिमारी से पीड़ित बच्चें का इलाज कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिले।

मुख्य चिकित्साधिकारी डा. भारती राणा ने बताया कि यदि परिवार का मुखिया ना हो तो परिवार के किसी अन्य सदस्य का राशन कार्ड नंबर व मोबाइल नंबर लिखा जाएगा। सूची के सर्वे के लिये सभी ब्लाक कार्यक्रम मैनेजर व ब्लॉक कोर्डिनेटर को प्रशिक्षण दिया जा चुका है, जो अपने ब्लॉक की आशाओं व ग्राम सेवकों को इसकी जानकारी देंगे। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि इस कार्यक्रम का शुभारंभ 30 अप्रैल को सभी ब्लाकों व जिले में किया जा रहा है।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रकाश चन्द्र, निदेशक स्वास्थ्य डा0 अरविंद पांडे, डा. राजेश साह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. तरुण कुमार टम्टा, सांसद प्रतिनिधि मनोज जोशी, नोडल अधिकारी एनसीडी डा. बलवीर,  कार्यक्रम प्रबंधक मदन महेरा, सूरज रावत, अरविंद पडियार, संजय गड़िया, संतोष साह, नितिन कार्की, अनूप, पंकज तिवारी, संजय वर्मा,  नंदन जोशी, दीवान बिष्ट, डा0 सरस्वती खेतवाल, मोहित साह चिकित्सालय कर्मचारी आदि उपस्थित थेे।

Related posts

उच्च शिक्षा में प्रवेश से वंचित छात्रों को मिलेगा अंतिम मौकाः डॉ. धन सिंह रावत

Anup Dhoundiyal

उद्योग मित्र की समस्याओं का प्राथमिकता से करें निस्तारणः जिलाधिकारी

Anup Dhoundiyal

महाराज ने रक्षा राज्य मंत्री से कहा अग्निवीर भर्ती में मानकों की हो जांच

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment