उत्तराखण्ड

थराली विस चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सभालेगे मोर्चा, 16 -19 मई तक करेंगे एक दर्जन से अधिक जनसभाएँ

देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के मुख्य प्रवक्ता सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत कल दिनांक 16 मई से 19 मई तक थराली विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी ड़ा0 जीतराम के समर्थन में ताबढ़तोड़ जनसभाए करेंगे। दिनांक 17 मई, गुरुवार, को प्रातः 11 बजे भाटियाना में जनसभा करने के बाद कोठली, चिरखुम, खैतोली, बेथरा, रेंस, चोपता, चलीयापानी में जनसभा करने के उपरांत सांय सेड़-पखाल-बगेला-सिमली में जनसम्पर्क करेंगे। दिनांक 18 मई शुक्रवार को प्रातः 11 बजे मैन, डुंगरी, रुईसाण, बूंगा, गेरुड़, कोलपुरी, बुरसोल, व रतगांव में जनसभाए करने के उपरांत, 19 मई, शनिवार को प्रातः 10 बजे भगोती में जनसभा, मनोड़, छैकुड़ा में जनसम्पर्क करने के बाद झिंजोणी व नारायणबगड़ में जनसभा रखी गई है, पूर्व मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में ये ताबड़तोड़ जनसभाए कांग्रेस प्रत्याशी व कांग्रेसजनों को साथ जोड़ कर समन्वय रखने की जिम्मेदारी भी उन्होने कांग्रेस के सभी नेताओं को जुट जाने को कहा है। उन्होने कहा कि ड़ा0 जीतराम के विधायक के रुप में किए गए कार्य व भाजपा की वर्तमान सरकार के शासन में की गई क्षेत्र की उपेक्षा कांग्रेस प्रत्याशी को लाभ पहुॅचायेगी।

Related posts

राज्यपाल ने प्रयागराज में उत्तराखंड मंडपम का भ्रमण किया

Anup Dhoundiyal

सीएम, मंत्रियों और कार्यकर्ताओं ने दी दिवंगत विधायक शैलारानी रावत को श्रद्धांजलि

Anup Dhoundiyal

तमंचे के बल पर कार लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment