उत्तराखण्ड

गवर्नर्स गोल्फ कप टूर्नामेंट 25 से 27 मई तक नैनीताल में, महामहिम राज्यपाल रूबरू हुए मीडिया से

नैनीताल। शुक्रवार से राजभवन गोल्फ कोर्स, नैनीताल में 16 वें गवर्नर्स गोल्फ टूर्नामेंट का शुभारम्भ होने जा रहा है। इसमें पूरे देश से लगभग 115 गोल्फर प्रतिभाग कर रहे हैं। तीन दिवसीय टूर्नामेंट, दिनांक 25 मई से 27 मई तक चलेगा। प्रतियोगिता के अंतिम दिन 27 मई को सांय 4 बजे विजेताओं को राज्यपाल द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। गुरूवार को राजभवन गोल्फ कोर्स में आयोजित कर्टेन रेजर में राज्यपाल डॉ. कृष्ण कांत पाल से मीडिया से बात करते हुए उक्त जानकारी दी।
राज्यपाल ने कहा कि कोशिश की जा रही है कि राजभवन गोल्फ कोर्स से दर्शकों को भी जोड़ा जाए। इसके लिए एक-दो स्थान चिन्हित किये जाएं ताकि वहां से दर्शक गोल्फ का आनंद ले सकें और खिलाडि़यों की हौसला अफजाई कर सकें। पहले यह काम प्रायोगिक तौर पर किया जाएगा। इंडियन गोल्फ यूनियन से मान्यता लेने का प्रयास भी किया जा रहा है, परंतु इसमें मानकों के अनुरूप स्थान की उपलब्धता न होने के कारण तकनीकी समस्या है। फिर भी हमारे यहां की सुविधाओं व इंफ्रास्ट्रक्चर को देखते हुए इंडियन गोल्फ यूनियन द्वारा राजभवन गोल्फ क्लब, नैनीताल में पहली बार जूनियर, सब जूनियर नेशनल गोल्फ प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन इसी महीने की 29 से 31 तारीख तक किया जाएगा। जाहिर है कि राजभवन गोल्फ क्लब लगातार आगे बढ़ रहा है। हाल ही में 20 मई को इंटर स्कूल गोल्फ प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें 12 स्कूलों के 125 बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इन बच्चों को 1 महीने की कोचिंग राजभवन गोल्फ क्लब द्वारा दी गई।
राज्यपाल ने कहा कि हम राजभवन गोल्फ क्लब की व्यवस्थाओं में लगातार सुधार कर रहे हैं। गोल्फ के खेल के लिए जरूरी है कि अधिक से अधिक युवा इसे जानें और खेलें। हम भी इसके लिए यथासम्भव कोशिश कर रहे हैं। बच्चों के लिए फ्री कोचिंग कैम्प लगाए जाते हैं। इन प्रयासों के उत्साहवर्धक परिणाम भी मिल रहे हैं। कुछ युवाओं ने उच्च कोटि की प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। उम्मीद है कि से आगे जाकर नेशनल व इंटरनेशनल स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
बताया गया कि 16 वां गवर्नर्स कप गोल्फ टूर्नामेंट का आयोजन 25 से 27 मई तक किया जाएगा। इसमें देशभर के लगभग 115 गोल्फर खेल रहे हैं। दिनांक 25 व 26 मई को प्रतिभागी खिलाड़ी 18 होल खेलेंगे जो कि स्टेबलफोर्ड पद्धति का होगा। पहले दो दिन के खेल के बाद कट ऑफ लिस्ट में आने वाले गोल्फर्स प्रतियोगिता के अंतिम दिन 27 मई को 9 होल खेलेंगे, जिसमें स्ट्रोक प्ले के आधार पर स्थान पाने वाले विजेता खिलाडि़यों का चयन होगा। इसी दिन सांय 4 बजे राज्यपाल चिजेता खिलाडि़यों को पुरस्कृत करेंगे।
इस अवसर पर सचिव राज्यपाल श्री रविनाथ रमन, गोल्फ कैप्टन कर्नल (रिटायर्ड) हरीश साह सहित गोल्फ क्लब के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

Related posts

ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने को मुख्य सचिव ने डीएफओ व जिलाधिकारियों के साथ की बैठक

Anup Dhoundiyal

गाड़ी हटाने के विवाद को लेकर दो पक्षों में हाथापाई

News Admin

निवेश को लेकर सीएम के भगीरथ प्रयास, उत्तराखंड का दशक लाने वालेः महेंद्र भट्ट

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment