उत्तराखण्ड मनोरंजन

दून की फैक्ट्री में अभिनेता शाहिद कपूर ने बेचे ब्रेड और बिस्कुट

देहरादून: अभिनेता शाहिद कपूर ने पटेलनगर में ब्रेड और बिस्किट बेचे। शाहिद ने बच्चों को ब्रेड और बिस्किट से होने वाले फायदों के बारे में भी बताया। इस दिलचस्प किरदार में शाहिद का अभिनय देखने लायक रहा।

दरअसल, शाहिद ने यह किरदार ‘बत्ती गुल, मीटर चालू’ की पहले दिन हुई शूटिंग के दौरान निभाया। पटेलनगर के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक ब्रेड कंपनी में सुबह आठ बजे से शूटिंग शुरू की गई। इस दौरान शाहिद ने ब्रेड फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारी की भूमिका निभाई।

शाहिद ने कई छोटे बच्चों के साथ भी शूट किया। शूटिंग के दौरान फिल्म के लाइन प्रोड्यूसर डॉ. रति शंकर त्रिपाठी, बॉलीवुड क्रिएटिव प्रोड्यूसर सुमित अदलखा, सहयोगी प्रमोद राणा, मनन दुग्गल, दीपांक चतुर्वेदी, नितिन पुंडीर मौजूद रहे।

प्रशंसकों से मिले शाहिद

शाहिद शूटिंग के बीच में समय मिलने पर प्रशंसकों से भी मिले। उन्होंने छोटे-छोटे बच्चों से भी मुलाकात की। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में युवतियां शाहिद की एक झलक पाने को बेताब दिखीं। शाहिद ने जाने समय कई प्रशंसकों को ऑटोग्राफ व सेल्फी भी क्लिक कराई।

Related posts

पाइप में फंसी ऑगर मशीन को जल्द ही काट के निकाल लिया जाएगाः सीएम

Anup Dhoundiyal

गंगोत्री और यमुनोत्री में धूमपान करने वालों पर रहेगी प्रशासन की नजर

News Admin

बांग्लादेश में हिंदुओं के जीवन रक्षा की कामना को बदरीनाथ एवं केदारनाथ समेत विभिन्न मंदिरों में की गई पूजा-अर्चना

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment