उत्तराखण्ड

केदारनाथ हाईवे पर उभरे दो दर्जन से ज्यादा नए स्लाइडिंग जोन

रुद्रप्रयाग: गौरीकुंड (केदारनाथ) हाईवे पर ऑलवेदर रोड के तहत हो रही पहाड़ी की कटिंग आने वाले समय में केदारघाटी के लोगों के लिए मुसीबत का सबब बनने वाली है। हाईवे पर दो दर्जन से अधिक स्लाइडिंग जोन उभर आए हैं।

रुद्रप्रयाग जिले में ऑलवेदर रोड के तहत इन दिनों गौरीकुंड हाईवे के चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। इस सड़क को कम से कम 12 मीटर और अधिक से अधिक 24 मीटर चौड़ा किया जाना है। इसके लिए पहाड़ों की कटिंग की जा रही है, जिससे स्लाइडिंग जोन विकसित होना स्वाभाविक है। हाईवे को जोड़ने वाले 3.5 किमी लंबे रुद्रप्रयाग बाईपास पर ही कटिंग के दौरान छोटे-छोटे कई स्लाइडिंग जोन विकसित हो गए हैं। बीते शनिवार को रुद्रप्रयाग से 11 किमी आगे रामपुर के पास स्लाइडिंग के चलते 11 घंटे तक आवाजाही पूरी तरह ठप रही। इस स्थान पर हल्की-सी बारिश में भी स्लाइडिंग हो रही है।

रुद्रप्रयाग से लेकर अगस्त्यमुनि तक ऑलवेदर रोड के तहत पहाड़ की कटिंग की जा चुकी है। इस 20 किमी के क्षेत्र में गंगनाली, नालूपाणी, सिल्ली, भटवाणीसैंण समेत कई स्थानों पर विकसित हुए स्लाइडिंग जोन हल्की बारिश होते ही सक्रिय हो जाते हैं। अगस्त्यमुनि से आगे भी मोटर मार्ग की कटिंग का कार्य चल रहा है, जिस कारण बांसवाड़ा व सौड़ी में भी पहाड़ी से अक्सर मलबा आ रहा है।

जिलाधिकारी (रुद्रप्रयाग) मंगेश घिल्डियाल का कहना है कि जिन स्थानों पर स्लाइडिंग की आशंका है, वहां जेसीबी मशीनें तैनात की गई हैं। ताकि स्लाडिंग होने पर हाईवे को तत्काल यातायात के लिए खोला जा सके।

Related posts

गांव चलो अभियान के तहत भाजपा की मण्डल कार्यशाला आयोजित

Anup Dhoundiyal

मूसलाधार बारिश में भी नहीं डिगे जनमन के कदम; 116 फरियादी पहुंचे कलेक्ट्रेट

Anup Dhoundiyal

कैबिनेट ने दी रोडवेज, निजी आपरेटर और सिटी बस का किराया दोगुना करने को मंजूरी

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment