उत्तराखण्ड

अमेरिका में तीन राउंड जीतकर टेबल टेनिस के मुख्य ड्रॉ में पहुंची गीता टंडन

काशीपुर, उधमसिंह नगर: अमेरिका के लॉसवेगास में चल रहे टेबल टेनिस चैंपियनशिप में काशीपुर की बेटी गीता टंडन कपूर अपनी प्रतिभा बिखेर रही हैं। वह लगातार तीनों राउंड में विरोधियों को मात देकर मुख्य ड्रॉ में पहुंच गई हैं।

गीता कानपुर में आयकर अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। अमेरिका के लास वेगास में 14 जून से अंतरराष्ट्रीय टीटी चैंपियनशिप चल रही है, जिसमें 19 जून को पहले राउंड में गीता ने जर्मनी की खिलाड़ी ग्रास सबीने को हराकर दूसरे राउंड में प्रवेश किया।

दूसरे राउंड में कोलंबिया की खिलाड़ी प्रीतो सिल्वा और तीसरे राउंड में अमेरिका की सिमकोनियन को हराकर उन्होंने मुख्य ड्रॉ में प्रवेश कर लिया।

फोन पर जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि उनके ग्रुप में अब 34 खिलाड़ी बचे हैं, जिनसे उनका मुकाबला होगा। गीता टंडन कपूर के भाई पंकट टंडन ने भारत के लिए बड़ी उपलब्धि बताया।

Related posts

पीएम मोदी खुद को समझते हैं भगवान विष्णु का 11वां अवतारः खड़के  

Anup Dhoundiyal

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पहुंचे देहरादून, शहीद स्मारक पर आंदोलनकारियों को किया नमन

Anup Dhoundiyal

धरती के श्रृंगार का आधार है हरेला पर्वः डॉ. धन सिंह रावत

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment