उत्तराखण्ड

निर्जला एकादशी पर श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी

हरिद्वार: पवित्र ज्येष्ठ माह की निर्जला एकादशी पर शनिवार को धर्मनगरी में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाई।

स्नान के साथ ही सूर्य देव को अर्घ्य देकर और पूजा-अर्चना कर घर परिवार में सुख समृद्धि की कामना की। श्रद्धालुओं ने मान्यता के अनुसार सुराही, ककड़ी, खीरा व पंखा आदि भी दान किया।

निर्जला एकादशी पर अलसुबह से ही श्रद्धालु हरकी पैड़ी सहित अन्य गंगा घाटों पर उमड़ने लगे थे। दिन चढ़ते-चढ़ते हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड, मालवीय द्वीप और सुभाष घाट पर हजारों श्रद्धालुओं ने मां गंगा में स्नान कर पुण्य लाभ कमाया।

श्रद्धालुओं ने सूर्य को अर्घ्य देकर और मां गंगा का दुग्धाभिषेक करने के साथ ही दीप दान कर परिवार में खुशहाली की कामना की। वहीं, महिलाओं और पुरुषों ने भीषण गर्मी के बावजूद बिना अन्न और जल ग्रहण कर व्रत भी रखा।

इस दिन दान पुण्य का विशेष महत्व होने के कारण गरीबों को फल, सुराही, ठंडी वस्तुएं, खीरा, ककड़ी, खरबूजा, हाथ का पंखा, गायों को चारा सहित अन्य दान किया। इस दौरान पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। सीसीआर टावर में बने कंट्रोल रूम से शरारती तत्वों की हर गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।

Related posts

बदरीनाथ धाम के कपाट खुले, हजारों श्रद्धालु बने पावन अवसर के साक्षी

Anup Dhoundiyal

सदन में समय नहीं, संतोषजनक जबाब जरूरीः चौहान

Anup Dhoundiyal

मानस स्टडीज ने अपने नए केंद्र का किया शुभारंभ

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment