मनोरंजन

Box Office: बोले तो…संजू तो निकली एकदम पचास तोला, इतनी जबरदस्त कमाई

मुंबई। बुरी आदतों से भरी संजय दत्त की ज़िंदगी के पन्नों पर भले ही बदनामी के बहुत से दाग लगे हों लेकिन उनके बायोपिक ने निर्विवादित रूप से बॉक्स ऑफ़िस पर तहलका मचा रहा है। बुधवार को ये फिल्म 18 करोड़ से अधिक कमा कर ये साबित कर गई कि रणबीर कपूर की एक्टिंग और संजय दत्त की ज़िंदगी में उन्हें कितनी दिलचस्पी है।

राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी रणबीर कपूर स्टारर फिल्म संजू ने घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर अपनी रिलीज़ के छठे दिन यानि बुधवार को 18 करोड़ 90 लाख रूपये का कलेक्शन किया है। सप्ताह के तीनों दिन जिस तरह से इस फिल्म ने बॉक्स ऑफ़िस पर होल्ड रखा है और कलेक्शन का प्रपोर्शन कम गिरने दिया है उससे इस फिल्म के सुनहरे भविष्य को साफ़ देखा जा सकता है। फिल्म को छह दिनों में अब 186 करोड़ 41 लाख रूपये का कलेक्शन मिल चुका है। ट्रेंड के हिसाब से सातवें दिन फिल्म 200 करोड़ रूपये का आंकड़ा पार कर लेगी। रणबीर कपूर की इस फिल्म ने बर्फी (112.15 करोड़ रूपये) और ऐ दिल है मुश्किल (112.48 करोड़ रूपये)  के कलेक्शन को तो पहले ही पीछे छोड़ दिया था और अब ये जवानी है दीवानी के 188.57 करोड़ रूपये के कलेक्शन से थोड़ा ही पीछे है l

फिल्म संजू को 34 करोड़ 75 लाख की ओपनिंग लगी थी और पहले वीकेंड में फिल्म ने 120 करोड़ छह लाख रूपये की कमाई कर ली थी l रणबीर कपूर, परेश रावल, मनीषा कोइराला, विक्की कौशल, अनुष्का शर्मा, सोनम कपूर, दीया मिर्ज़ा और करिश्मा तन्ना स्टारर इस फिल्म ने अब तक कमाई के सारे रिकॉर्डस तोड़ डाले हैं l बिना किसी पर्व या स्पेशल डे पर रिलीज़ हुए बिना संजू ने जिस तरह की कमाई की है, वो साफ़ जताता है कि दर्शकों ने संजय दत्त के जीवन में दिलचस्पी दिखाई और रणबीर कपूर की एक्टिंग बेहद पसंद की l

माना जा रहा है कि संजू अपने दूसरे वीकेंड में 70 से 80 करोड़ तक हासिल कर लेगी और 350 करोड़ का लाइफ़ टाइम कलेक्शन भी अब इसके लिए असंभव नहीं लगता l अभी कोई भी ऐसी बड़ी फिल्म नहीं है जो संजू के इस ड्रीम रन को रोक सके l जाह्नवी कपूर की धड़क 20 जुलाई को रिलीज़ है लेकिन संजू को इससे कोई बड़ा ख़तरा नहीं दिखाई देता l

करीब दो घंटे 40 मिनट की इस फिल्म में संजय दत्त के जीवन के हर अच्छे- बुरे दौर को दिखाया गया है । संजू करीब 40 करोड़ रूपये में बनी l भारत में 4000 और करीब 65 देशों में 1300 स्क्रीन्स में रिलीज़ की गई l

Related posts

सलमान खान ने लिया बिग बॉस छोड़ने का फैसला,जानिए पुरी बात

Anup Dhoundiyal

Kalank Box Office: वरुण-आलिया की कलंक ने 4 दिनों में की इतनी कमाई, जानकर लगेगा झटका

News Admin

अचानक शाहिद कपूर को देख चिल्लाने लगीं लड़कियां,

News Admin

Leave a Comment