उत्तराखण्ड

एक सड़क से डेढ़ सौ मीटर नीचे दूसरी सड़क पर गिरी कार, युवक की मौत

मसूरी, देहरादून: हाथीपांव-कार्ट मैकेंजी रोड पर एक कार सड़क के नीचे लुढ़कर करीब डेढ़ सौ मीटर नीचे दूसरी सड़क पर जा गिरी। हादसे में कार चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने कटर से क्षतिग्रस्त कार को काटकर शव को बाहर निकाला और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मारूति 800 कार संख्या यूपी 07 एच 9038 हाथी पांव पुराने टोल से लगभग डेढ़ किमी आगे हाथी पांव-कार्ट मैकेंजी रोड़ पर अनियंत्रित हो दई। इस दौरान कार सड़क से लगभग डेढ़ सौ मीटर नीचे दूसरी सड़क पर छत के बल जा गिरी।

हादसे में कार चला रहे अमन अरोडा (34) पुत्र स्वर्गीय एमएम अरोड़ा निवासी निकट कुलड़ी मस्जिद मसूरी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। कार के छत के बल गिरने से मृतक का सिर पूरी तरह से क्षतविक्षत हो गया।

बताया गया कि कार बहुत तेजी में रही होगी और चालक मोड़ नहीं काट पाया। इससे हवा में लहराते हुए कार 150 मीटर नीचे सड़क पर छत के बल गिरी।

हाथी पांव कार्ट मैकेंजी रोड से गुजर रहे लोगों ने फायर व पुलिस सर्विस को कार दुर्घटना की खबर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छत के बल गिरी कार को सीधा किया और कटर से कार की छत व दरवाजे काटकर अमन अरोड़ा के शव को बाहर निकाला।

बताया गया है कि अमन के माता पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। दो बहनों की शादी हो चुकी है। इनमें एक जिला नैनीताल व दूसरी पंजाब में रहती हैं। दोनों को पुलिस ने दुर्घटना की सूचना दे दी है।

Related posts

पंचायत चुनाव में आरक्षण की अधिसूचना का कांग्रेस ने किया विरोध

Anup Dhoundiyal

मंदाकिनी नदी में समाई कार, चालक की मौत

Anup Dhoundiyal

दून उघोग व्यापार मंडल ने सीएम से की बाजार खोलने की मांग

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment