उत्तराखण्ड

पेपर मिल में टैंक फटने से दो की मौत, तीन घायल; एक की हालत गंभीर

जसपुर: सहोता पेपर मिल में अचानक कैमिकल का टैंक फट गया। जिससे दो लोगों की मौत हो गर्इ। जबकि तीन लोग घायल हो गए हैं। मिल प्रशासन पर घटना को छुपाने का आरोप लगा है।

बताया जा रहा है कि ये घटना मंगलवार देर रात को उसवक्त घटी जब कुछ कर्मी मिल में काम कर रहे थे। तभी एक तेज धमाके के साथ टैंक फट गया। हालांकि, पुलिस को इसकी सूचना सुबह मिली है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

घटना में रवि कुमार पुत्र डालचंद निवासी कल्याणपुर, मोहम्मद अली पुत्र रफीक निवासी जुलाहा ईदगाह रोड की मौत हो गई। जबकि, नागेंद्र पाल पुत्र लाखन सिंह निवासी खतियान काशीपुर, मुकेश पांडे पुत्र उपेंद्र पांडे निवासी कवि नगर काशीपुर धर्मेंद्र कुमार पुत्र लेखराज निवासी वीरपुरी घायल हो गए हैं।

फिलहाल, सभी घायलों को काशीपुर के निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। जिसमें एक की हालत गंभीर बताई गई है।

Related posts

मोदी ने दुनियां को करवाया भारत की ताकत का ऐहसासः महाराज

Anup Dhoundiyal

अभियंताओं के पदों में भर्ती की सीबीआई जांच होः त्रिवेन्द्र

Anup Dhoundiyal

शहीद राकेश डोभाल की स्मृति में स्मृति द्वार बनेगाः प्रेमचंद अग्रवाल

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment