देहरादून: सुपरस्टार रजनीकांत ने शनिवार को रसोई में समय बिताया। अभिनेत्री मेघा आकाश ने भी उनका साथ दिया। हालांकि ये सब हकीकत में नहीं, बल्कि फिल्म की शूटिंग का हिस्सा रहा। फिल्म शूटिंग का अधिकांश दृश्य रसोई में ही फिल्माया गया। रविवार से आउटडोर शूटिंग शुरू होगी।
गुनियाल गांव स्थित एक रिसोर्ट में रजनीकांत की फिल्म की शूटिंग शनिवार को भी जारी रही। शूटिंग में रजनीकांत व अभिनेत्री मेघा आकाश ने रसोई में आम लोगों की तरह समय बिताया। यह नजारा बेहद दिलचस्प रहा। रजनीकांत और मेघा आकाश के बीच जबरदस्त कैमिस्ट्री भी देखने को मिली। सूत्रों की मानें तो रविवार से आउटडोर शूटिंग होगी।
इसमें अस्पताल का दृश्य भी फिल्माया जाएगा। साथ ही बाजार के भी दृश्य फिल्माए जाएंगे। रविवार से मसूरी में शूटिंग शुरू हो रही है। सूत्रों ने बताया कि मसूरी में एक निजी आवास में शूटिंग होगी। यहां अस्पताल का सेट तैयार किया गया है। इसके अलावा रजनीकांत आउटडोर शूटिंग में भी हिस्सा लेंगे। इसमें रजनीकांत मसूरी के बाजार में भी घूमते नजर आएंगे।