देहरादून: उत्तराखंड के लक्ष्य सेन को यूथ ओलंपिक में रजत पदक से संतोष करना पड़ा। फाइनल मुकाबले में लक्ष्य को चीन के खिलाड़ी के हाथों हार का सामना करना पड़ा। जबकि, लक्ष्य सेन ने टीम इवेंट में स्वर्ण पदक जीता है।
छह से 18 अक्टूबर तक बूएनोस, अर्जेन्टीना में आयोजित यूथ ओलंपिक में लक्ष्य सेन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक हासिल किया। शुक्रवार रात लक्ष्य का खिताबी मुकाबले चीन के ली शिफेंग से हुआ। जिसमे उन्हें सीधे सेटों में 15-21 व 19-21 से हार का सामना करना पड़ा।
उत्तरांचल बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटि ने बताया कि लक्ष्य ने टीम इवेंट में स्वर्ण पदक जीता है। बताया कि लक्ष्य अल्फा टीम में शामिल थे। टीम चैंपियनशिप में पुरुष एकल, महिला एकल, पुरुष युगल, महिला युगल और मिश्रित युगल वर्ग के मुकाबले खेले गए। अल्फा टीम ने ओमेगा टीम को 110-106 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने बताया कि लक्ष्य के उत्तराखंड आने पर एसोसिएशन उनका धूमधाम से स्वागत करेगी।