उत्तराखण्ड

फाटक तोड़कर रेल ट्रैक पर चढ़ा ट्रक, लोको पायलट ने लगाया इमरजेंसी ब्रेक

रायवाला: देहरादून-हरिद्वार हाइवे पर मोतीचूर फाटक के पास बड़ा हादसा होने से टल गया। ट्रेन के गुजरने से चंद मिनट पहले उपखनिज से लदा एक ट्रक फाटक को तोड़ता हुआ पटरी पर जाकर खड़ा हो गया। लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को हटाया। इस दौरान 30 मिनट तक रेल यातायात बाधित रहा।

बुधवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे तेज गति से आ रहे खनन से लदे ट्रक संख्या (पीबी 13 जेड 9706) ने मोतीचूर फाटक तोड़ दिया और पटरी पर आ गया। इस दौरान हरिद्वार से देहरादून की ओर जा रही लाहौरी एक्सप्रेस ट्रेक पर थी। ट्रक चालक यह लापरवाही ट्रेन में सवार हजारों लोगों की जिंदगी पर भारी पड़ सकती थी।

मौके पर मौजूद फाटक कर्मी ने सतर्कता दिखाई और तत्काल इसकी सूचना लोको पायलट को दी। इस दौरान ट्रेन फाटक के काफी नजदीक आ गई थी। लोको पायलट ने ट्रेन की स्पीड कम की और इमरजेंसी ब्रेक लगाकर कुछ दूरी पर ट्रेन को रोक लिया। रेल कर्मियों की सजगता से बड़ा हादसा होने से बच गया, वरना बड़ी अनहोनी हो सकती थी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को वहां से हटवाया। घटना के बाद कुछ देर के लिए हरिद्वार हाईवे पर जाम की स्थिति पैदा हो गई। वहीं लाहौरी और डीएलएस ट्रेन भी आधा घंटा देरी से चली। रायवाला जीआरपी चौकी इंचार्ज मोहन सिंह ने बताया कि मामला हरिद्वार जीआरपी क्षेत्र का है। ट्रक को हरिद्वार जीआरपी ने अपने अंडर में लिया है।

नंदा देवी एक्सप्रेस में 21 नवंबर तक अतिरिक्त कोच

त्योहारी सीजन को लेकर ट्रेनों के टिकटों की मारामारी की स्थिति बनी हुई है। इसके चलते रेलवे ने अधिक दबाव वाले रूटों को चिह्नित कर वहां की ट्रेनों में कोच बढ़ा दिए हैं। स्टेशन अधीक्षक सीताराम सोनकर ने बताया कि नंदा देवी एक्सप्रेस (देहरादून-नई दिल्ली) में 21 नवंबर तक के लिए एक अतिरिक्त एसी कोच (64 सीटर) बढ़ाया गया है। कहा कि दीपावली के बाद लोगों को वापस भी आना होता है। इसलिए अतिरिक्त समय तक यह व्यवस्था की गई। जबकि दून एक्सप्रेस (देहरादून-हावड़ा) व उपासना एक्सप्रेस (देहरादून-हावड़ा) में हरिद्वार स्टेशन तक के लिए एक-एक अतिरिक्त कोच की व्यवस्था कर दी गई है। कुछ अन्य ट्रेनों में भी आवश्यकता के अनुसार कोच बढ़ाए जा सकते हैं।

Related posts

बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने पर महाराज ने श्रद्धालुओं को दी बधाई

Anup Dhoundiyal

फिल्म निर्माताओं के लिए उत्तराखण्ड पसंदीदा शूटिंग डेस्टिनेशन के रूप में उभर रहाः सीएम

Anup Dhoundiyal

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष भसीन ने दिल्ली में प्रदूषण की चिंताजनक स्थिति पर केजरीवाल सरकार को घेरा

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment