उत्तराखण्ड

नंदाकिनी नदी में बहकर आई जंगली बिल्ली नदी के बीच पत्थर में फंसी

गोपेश्वर, चमोली : कर्णप्रयाग विकासखंड के मंगरोली गांव के निकट नंदाकिनी नदी में बहकर आई जंगली बिल्ली नदी के बीच पत्थर में फंस गई। ग्रामीणों की सूचना के बाद पहुंची वन विभाग की टीम ने जंगली बिल्ली को सुरक्षित निकालकर जंगल में भेजा।

बीते रोज मंगरोली गांव के निकट नंदाकिनी नदी में बहकर आई जंगली बिल्ली नदी के बीच में एक पत्थर पर अटक गई। घंटों तक वह वहां फंसी रही। इस दौरान उसे नदी से बाहर निकलने की कोशिश भी की। ग्रामीणों को पहले लगा कि यह तेंदुए का शावक है, उन्‍होंने इसकी सूचना तत्काल वन विभाग को दी। वन कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाया। इस दौरान वन कर्मियों ने जंगली बिल्ली को नदी से बाहर निकाला। सोनला रेंज के सेक्शन आफिसर चंद्रशेखर नाथ ने बताया कि यह तेंदुआ का शावक नहीं, बल्कि जंगली बिल्ली थी। जिसको सुरक्षित निकालकर जंगल में छोड़ा गया है।

Related posts

आरुषी सुन्द्रियाल ने चुनाव से पहले श्रीकृष्ण धाम गौशाला जाकर लिया गौ माता का आशीर्वाद

Anup Dhoundiyal

एसजीआरआर पब्लिक स्कूल के दो विद्यार्थी राष्ट्रीय निबंध प्रतियोगिता में उत्कृष्ठ प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत

Anup Dhoundiyal

हर सप्ताह सेक्टर वार होंगे शमन कैम्पः तिवारी

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment