उत्तराखण्ड

नंदाकिनी नदी में बहकर आई जंगली बिल्ली नदी के बीच पत्थर में फंसी

गोपेश्वर, चमोली : कर्णप्रयाग विकासखंड के मंगरोली गांव के निकट नंदाकिनी नदी में बहकर आई जंगली बिल्ली नदी के बीच पत्थर में फंस गई। ग्रामीणों की सूचना के बाद पहुंची वन विभाग की टीम ने जंगली बिल्ली को सुरक्षित निकालकर जंगल में भेजा।

बीते रोज मंगरोली गांव के निकट नंदाकिनी नदी में बहकर आई जंगली बिल्ली नदी के बीच में एक पत्थर पर अटक गई। घंटों तक वह वहां फंसी रही। इस दौरान उसे नदी से बाहर निकलने की कोशिश भी की। ग्रामीणों को पहले लगा कि यह तेंदुए का शावक है, उन्‍होंने इसकी सूचना तत्काल वन विभाग को दी। वन कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाया। इस दौरान वन कर्मियों ने जंगली बिल्ली को नदी से बाहर निकाला। सोनला रेंज के सेक्शन आफिसर चंद्रशेखर नाथ ने बताया कि यह तेंदुआ का शावक नहीं, बल्कि जंगली बिल्ली थी। जिसको सुरक्षित निकालकर जंगल में छोड़ा गया है।

Related posts

मंत्री सतपाल महाराज ने ली डिप्लोमा इंजीनियर्स समस्या समाधान समिति की बैठक 

Anup Dhoundiyal

चंबा में 440 मीटर लंबी टनल का केंद्रीय मंत्री गडकरी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से किया उद्घाटन 

Anup Dhoundiyal

आधुनिक चिकित्सा पद्धति को चुनौती दे रही डॉ. निशि भट्ट की यूनिक माइंड प्रोग्रामिंग टेक्निक

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment