Breaking उत्तराखण्ड

हर सप्ताह सेक्टर वार होंगे शमन कैम्पः तिवारी

देहरादून। एमडीडीए के नए उपाध्यक्ष आईएएस बंशीधर तिवारी ने बुधवार को पदभार संभालने के साथ ही शहर हित मे बड़े फैसले लिए हैं। उन्होंने आमजन की परेशानियों को देखते हुए अब हर सप्ताह सेक्टर वार शमन कैम्प आयोजित किये जाने की बात कही है।
बता दें कि बीते रोज शासन ने 7 आईएएस और 6 पीसीएस सहित 14 अफसरों के विभागों में बदलाव कर भारतीय प्रशासनकि सेवा के अधिकारी वंशीधर तिवारी को मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) का उपाध्यक्ष बनाया है। वंशीधर तिवारी पूर्व में एमडीडीए के सचिव के रूप में कार्य कर चुके है। एमडीडीए के उपाध्यक्ष का चार्ज संभालते ही उन्होने अपनी प्राथमिकताओं को गिनाया। उन्होने कहा कि आमजन की परेशानियों को देखते हुए अब हर सप्ताह सेक्टरवार शमन कैंप आयोजित किये जायेगें। उन्होंने कहा कि इससे उन लोगों को बड़ी राहत मिलेगी जिनके वाद एमडीडीए में पेंडिंग हैं। वहीं नक्शों को पास करने के कामों में और भी तेजी लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा आर्किटेक्ट के साथ बैठक कर तमाम कमियों को दूर करने हेतु भी प्रयास किये जायेगें साथ ही इन्प्रफां के काम मे भी तेजी लाई जाएगी।

Related posts

पूर्व विधायक सजवाण व मालचंद ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की

Anup Dhoundiyal

उत्तराखंड की हंसी वादियों में विराट-अनुष्का, इस खास पल को कर रहे सेलीब्रेट

News Admin

रैम्प वॉक कार्यक्रम का किया गया आयोजन

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment