देहरादून। राजपुर रोड पर स्थित सिल्वर सिटी मॉल में फ्रिलस घरारा में एक रैम्प वॉक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम समापन बहुत ही अच्छे तरीके से हुआ। फ्रिलस घरारा जो एक ऐसी दुनिया है जहां पर आप अपनी मन पसंद कपड़ों का चुनाव कर सकते है, यहां की सबसे अच्छी बात यह है की अच्छी क्वालिटी तो आपको देते हैं लेकिन क्वालिटी के साथ-साथ आपकी जेब का भी ध्यान रखा जाता है क्योंकि आपको कहीं भी मात्र 1500 में लहंगा और 900 में कुर्ती नहीं मिलेगा। यह त्योहार का महीना है और फ्रिलस घरारा ने इन त्त्योहारों के मौसम में आप सभी को कपड़ों पर एक अच्छा डिस्काउंट देगा जो कहीं भी आपको इतना नहीं मिलता है इसलिए आप एक बार इस फ्रिलस घरारा में जाकर अपनी मनपसंद कपड़ों का चुनाव करिए और त्योहारों का आनंद लीजिए। फ्रिलस धरारा आज उत्तराखंड के सभी जनमानस के दिलों दिमाग में छा गया है यह है ही एक ऐसा कि आप अगर यहां एक बार भी जाएंगे तो फिर आप वहां पर बार-बार आपको जाने का मन करेगा क्योंकि फ्रिलस घराना ने उत्तराखंड में रहने वाले सभी जनमानस का ध्यान में रखते हुए अपने कपड़ों का मूल्य रखा है कि सभी लोग यहां पर आकर अपने कपड़ों का चुनाव करें और अपने साथ अपनी खुशियां लेकर जाएं।
previous post