मुंबई। दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमिटी के जनरल सेक्रेट्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने सोमवार को शाहरुख़ खान की फिल्म जीरो को लेकर एक शिकायत दर्ज की है। शिकायत आनंद एल राय और शाहरुख़ के ख़िलाफ़ की गई है।
शिकायत में लिखा गया है कि शाहरुख़ खान ने सिख समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की कोशिश कर है। शिकायत में कहा गया है कि सिरसा को इस बात से परेशानी है कि शाहरुख़ खान ने फिल्म के ट्रेलर में गतरा कृपाण रखी है, जो कि ज़ीरो फिल्म के ट्रेलर में नज़र आ रहा है और इसकी वजह से ही यह पूरा हंगामा हो रहा है।