देहरादून: पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र के बड़ोवाला पुल के पास सोमवार रात दस बजे के करीब तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी घायल है।
पुलिस के मुताबिक, रात दस बजे किसी अज्ञात डंपर ने बड़ोवाला पुल के पास बाइक को टक्कर मार दी गई। जिस में बाइक सवार संतोष पुत्र राम मिलन निवासी ग्राम अमृकपुर, जिला बाराबंकी व राजू पुत्र विजय पाल निवासी ग्राम कामेशपुर छुटमलपुर, सहारनपुर, यूपी गंभीर रूप से घायल हो गए।
दोनों को 108 के जरिये श्री महंत इंदिरेश अस्पताल पहुंचाया गया, जहां संतोष की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत चिंताजनक बनी हुई है। मृतक संतोष व घायल राजू् के परिजनों से संपर्क करने के प्रयास किए जा रहे हैं। हादसे के बाद डंपर लेकर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।