crime उत्तराखण्ड

घर के बाहर से कार चोरी, पुलिस ने शातिर को कार संग किया गिरफ्तार

देहरादून: नेहरू कॉलोनी पुलिस ने शनिवार की रात में चोरी कार को बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

सीओ जया बलूनी ने बताया कि डॉ. जयप्रकाश नौटियाल निवासी सारथी विहार की कार शनिवार की रात घर के बाहर से चोरी हो गई थी। कंपनी से पता किया तो मालूम हुआ कि कार को बिना उसकी चाबी के स्टार्ट नहीं किया जा सकता।

इस पर घर में से चाबी भी गायब होने से किसी अंदर के व्यक्ति का हाथ होने का शक हुआ। इसके बाद हाल के दिनों में घर में आए प्लंबर और पुताई करने वालों को बुलाया गया।

प्लंबर उत्तम निवासी नयागांव जोगीवाला, बदरीपुर ने बताया कि उसे तो कार चलानी आती ही नहीं, लेकिन उसके साथ काम करने आए अमान पुत्र मोहसीन निवासी नयागांव, जोगीवाला को कार चलानी आती है।

तलाश के दौरान अमान गायब मिला। इस बीच मुखबिर ने सूचना दी कि अमान एक कार को ड्राइव कर बदरीपुर के पास से गुजर रहा है। सूचना पर घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया।

Related posts

दुष्कर्म मामले में फरार चल रहा कलयुगी पिता गिरफ्तार

Anup Dhoundiyal

’महाराज ने महासू देवता से की प्रदेश की खुशहाली की कामना’

Anup Dhoundiyal

द्वितीय केदार मद्महेश्वर के कपाट 22 नवंबर व तृतीय केदार तुंगनाथ के कपाट 30 अक्टूबर को होंगे बंद

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment