उत्तराखण्ड

कलियर में दो बाइक की भिड़ंत में तीन युवकों की मौत, चार घायल

रुड़की। कलियर क्षेत्र के रहमतपुर रोड़ पर बीती रात 11 बजे दो बाइको की आमने सामने की टक्कर में तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

इन दो बाइक में कुल सात युवक सवार थे। इनमें एक बाइक पर चार और दूसरी में तीन युवक थे। घटनाक्रम के अनुसार बीती रात 11 बजे रहमतपुर मार्ग पर बडेडी राजपूतान निवासी असलम (22 वर्ष) पुत्र असफाक अपने साथी सिकन्दर (20 वर्ष) निवासी सरोज फाटक मुजफरनगर, आदिल (20 वर्ष) पुत्र शाहिल निवासी निवासी सरोज फाटक मुजफ्फरनगर और परवेज पुत्र बुलेट मोटर साइकिल पर सवार होकर कलियर की ओर आ रहे थे।

वहीं, दूसरी तरफ, कलियर से मेला देखकर सोबित (20 वर्ष) पुत्र महेंद्र निवासी ढाडेकी कोतवाली लक्सर, अभिषेक, अंकुश बाइक से घर लौट रहे थे। दोनों बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई।

हादसे में असलम निवासी बड़ेडी राजपूतान, सिकन्दर और सोबित की मौत हो गई। अन्य चार युवक घायल हो गए। घायलों में आदिल व परवेज की हालत को गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया है। अभिषेक, अंकुश का रुड़की हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने शवो को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।

Related posts

हिंदी फीचर फिल्म धागे का पोस्टर लॉन्च

Anup Dhoundiyal

नगर पंचायत बदरीनाथ ने यात्रा समापन के बाद चलाया धाम में सफाई अभियान

Anup Dhoundiyal

दूसरों के कल्याण के लिये अपने आप को समर्पित कर देना ही जीवन का वास्तविक सार

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment