उत्तराखण्ड

बिंदाल नदी के पास रोता मिला नवजात, अस्‍पताल में कराया भर्ती

देहरादून। थाना कैंट क्षेत्र के वार्ड 24 शिवाजी मार्ग के बिंदाल नदी के पास एक नवजात मिलने से सनसनी फैल गई। क्षेत्र के पार्षद विशाल कुमार ने उसे दून अस्‍पताल में भर्ती कराया है। वहीं, पुलिस नवाजत को नदी में फेंकने वाले की तलाश कर रही है।

मामला रविवार सुबह साढ़े छह बजे का है। वार्ड 24 शिवाजी मार्ग के पास से बहने वाली बिंदाल नदी से एक नवजात की रोने की आवाज आ रही थी। इस पर कुछ लोग वहां गए, नदी के किनारे एक नवाजात के पड़े होने से उनके होश उड़ गए। उन्‍होंने इसकी सूचना क्षेत्र के पार्षद विशाल कुमार को दी। सूचना पर विशाल कुमार तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्‍होंने नवजात को नदी से बाहर निकाला और दून अस्‍पताल में भर्ती कराया। साथ ही इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी।

अस्‍पताल प्रशासन ने  नवाजत को निक्‍कू वार्ड में रखा है। जांच के बाद डाक्‍टरों का कहना हैं कि नवजात को चोट आई हुई। उसका उपचार चला रहा है। वहीं, पुलिस प्रशासन का कहना है कि नवजात को किसने नदी में फेंका इसकी तलाश हो रही है।

 

Related posts

सीएम ने स्मार्ट सिटी के सभी कार्यों को तय समय सीमा के भीतर पूर्ण कराए जाने के दिए निर्देश

Anup Dhoundiyal

दो बाइक की आमने-सामने टक्कर से एक की मौत

News Admin

400 से अधिक श्रमिकों को सिलाई मशीन, कम्बल, सोलर लाइट, छाता वितरित

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment