उत्तराखण्ड मनोरंजन

दंगल गर्ल को भायी यहां की खूबसूरती, किया फिल्म फोटोग्राफ का प्रमोशन

देहरादून। बॉलीवुड की दंगल गर्ल सान्या मल्होत्रा दून के पर्यावरण से बेहद खुश नजर आर्इं। उन्होंने कहा कि मसूरी आते-जाते वक्त वह कभी दून नहीं रुकी, लेकिन आज उन्हें यहां काफी अच्छा लग रहा है। इस दौरान उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म फोटोग्राफ का प्रमोशन किया। साथ ही दून के युवाओं से फिल्म देखने की अपील भी की।

राजपुर रोड स्थित स्केचर्स स्टोर का उद्घाटन करते हुए बॉलीवुड अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा ने कहा कि एडवेंचर उनकी पसंद है। पर्यावरण के साथ पशुओं से वह बेहद प्रेम करती हैं।

बचपन से ही कुछ अलग करने की राह ने उन्हें मुकाम तक पहुंचाया। सुपर स्टार आमिर खान के साथ दंगल जैसी फिल्म में काम करने को वह अपना सौभाग्य समझती हैं।

उन्होंने कहा कि आने वाली फिल्म फोटोग्राफ को यहां के युवा जरूर देखें। उन्होंने कहा कि बधाई हो, पटाखा, छुरियां जैसी फिल्म ने बॉलीवुड में उन्हें बड़ा नाम दिया है। फिल्म फोटोग्राफी में वह नवाजुद्दीन सिद्दिकी के साथ काम कर रही हैं।

 

Related posts

ज्वेलरी शॉप से दो अंगूठी लेकर युवक फरार, नहीं मिला आरोपित का सुराग

News Admin

सीएम तीरथ ने की पूर्व मुख्यमंत्री बी.सी. खंडूड़ी से भेंट

Anup Dhoundiyal

जनसमस्याओं के समाधान के लिए अधिकारी विधायकों से निरंतर संवाद करेंः सीएम

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment