उत्तराखण्ड

पांच घंटे तक बाथरूम में एक साथ बंद रहे तेंदुआ और कुत्‍ता, जानिए

नई टिहरी। बीती रात नई टिहरी के पास स्थित लामकोट गांव में गुलदार (तेंदुआ) कुत्ते का पीछा करते हुए एक ग्रामीण के बाथरूम में घुस गया। पांच घंटे तक एक छोटे से बाथरूम में गुलदार और कुत्ता दोनों बंद रहे। पांच घंटे बाद वन विभाग की टीम ने गुलदार को पिंजरा लगाकर पकड़ लिया। हैरत की बात ये रही कि गुलदार के साथ बाथरुम में बंद होने के बाद भी कुत्ता सुरक्षित रहा। उसके बाद वन विभाग की टीम ने गुलदार को जंगल में छोड़ दिया।

बीती रात लगभग आठ बजे बादशाहीथौल के पास लामकोट गांव निवासी गजेंद्र सिंह के पालतू कुत्ते का पीछा करते हुए गुलदार उनके बाथरूम में घुस गया। गुलदार और कुत्ते के अंदर घुसते ही बाथरुम का दरवाजा अपने आप बंद हो गया। उसके बाद गजेंद्र सिंह ने वन विभाग को गुलदार के बाथरूम में बंद होने की सूचना दी, जिसके बाद डीएफओ कोको रोसे के निर्देश पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया। बीती रात लगभग एक बजे जैसे ही दरवाजा खोला गया गुलदार सीधा पिंजरे में कैद हो गया। इसके बाद वन विभाग की टीम ने गुलदार को जंगल में छोड़ दिया।

Related posts

शरणागत शिष्य के जीवन में सदगुरू ‘चित्रगुप्त’ की तरहः भारती

Anup Dhoundiyal

केंद्रीय निर्वाचन आयोग के निदेशक ने राज्य मंें विधानसभा चुनाव तैयारियों की समीक्षा की

Anup Dhoundiyal

उत्तराखंड में बारिश व बर्फबारी से कड़ाके बढ़ी ठंड

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment