उत्तराखण्ड

मसूरी में दिल्‍ली के पर्यटकों की कार खाई में गिरी, तीन की मौत

मसूरी। मसूरी-धनोल्टी मोटर मार्ग पर सुवखोली से दो किमी आगे तम्बूधार नामक स्थान पर दिल्‍ली की एक कार खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्‍यक्ति घायल हो गया। उसे अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

दुर्घटना शनिवार सुबह करीब छह बजे हुई है। पुलिस ने बताया कि एक आइ 20 कार ( डीएल 2सी एडब्‍ल्‍यू 8734)  धनोल्टी की ओर जा रही थी। इस दौरान तम्बूधार पर तीव्र बैंड पर चालक अनियंत्रित हो गया और कार खाई में गिर गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर घायल हो गया। सूचना पर पुलिस और फायर सर्विस के जवान मौके पर पहुंचे और घायल को अस्‍पताल मे भर्ती कराया।

मृतक के नाम

1-सूरज रावत (21 वर्ष ) पुत्र मदन सिंह रावत निवासी लक्षमीनगर दिल्ली।

2-प्रिंस तनवर (24 वर्ष) पुत्र बिट्टू तंवर निवासी लक्षमी नगर, दिल्ली।

3-मन्नू निवासी लक्षमी नगर दिल्ली।

घायल

1 राहुल रावत पुत्र राजेंद्र सिंह रावत, निवासी लक्षमी नगर, दिल्ली

 

Related posts

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ऑनलाइन परीक्षाएं आयोजित करेगा

Anup Dhoundiyal

‘राष्ट्रीय एकता यात्रा’ पर आए विद्यार्थियों ने राज्यपाल से की भेंट

Anup Dhoundiyal

पंकज को मिला अनूप गैरोला स्मृति सामाजिक सक्रियता सम्मान

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment