उत्तराखण्ड राजनीतिक

उत्तराखंड प्रवास के लिए दून पहुंचे संघ प्रमुख मोहन भागवत

देहरादून। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत उत्तराखंड प्रवास के लिए सोमवार रात देहरादून पहुंच गए। वह आठ फरवरी तक यहां रहेंगे। इस दौरान वह समाज के विभिन्न वर्गां के प्रबुद्धजनों से देश और समाज की परिस्थितियों पर चर्चा करने के साथ ही संघ कार्यकर्ताओं से संघ के कार्य की स्थिति व विस्तार की समीक्षा करेंगे। वह संघ के मुख्य शिक्षक स्तर तक के कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर मार्गदर्शन देंगे।

संघ के पिछले वर्ष मार्च में नागपुर में हुई अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा में सरसंघचालक डॉ. भागवत का उत्तराखंड का वर्तमान प्रवास निश्चित किया गया था। इसके लिए सोमवार रात वह दिल्ली से देहरादून पहुंच गए। संघ प्रमुख हवाई मार्ग से पहले जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे और फिर सड़क मार्ग से कार से देहरादून के तिलक रोड स्थित संघ कार्यालय गए।

दून में उनका प्रवास आठ फरवरी तक रहेगा। इस दौरान वह सात फरवरी तक वह रोजाना तीन बैठकों में शिरकत करेंगे। दो बैठकें समाज के विभिन्न वर्गां के प्रबुद्धजनों के साथ होंगी, जबकि शाम की पाली में वह संघ के कार्यकर्ताओं की बैठक में मुलाकात कर मार्गदर्शन देंगे।

संघ प्रमुख डॉ. भागवत सुबह कला-संस्कृति एवं साहित्य से जुड़े लोगों से मुलाकात करेंगे, जबकि दोपहर में प्रबुद्धजनों से। शाम को वह देहरादून महानगर में चलने वाली संघ की सभी शाखाओं के मुख्य शिक्षक और शाखा कार्यवाह के साथ बैठक करेंगे।

इसी प्रकार सात फरवरी तक बैठकों का क्रम चलेगा। इस दरम्यान वह शिक्षाविदों, इंटर कॉलेजों के प्रधानाचार्यो, देहरादून महानगर में संघ की सभी 17 इकाइयों व देहरादून, विकासनगर, पुरोला में रहने वाले विभाग स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ ही स्नातक व परास्नातक कालेजों में छात्रों के बीच कार्य करने वाले संघ कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे।

सात फरवरी को दायित्ववान कार्यकर्ताओं का परिवार सम्मेलन भी होगा, जिसमें संघ प्रमुख उनसे मुलाकात के साथ ही मार्गदर्शन भी देंगे। आठ फरवरी को संघ प्रमुख प्रातीय कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करेंगे, जिसमें विभिन्न मसलों पर चर्चा होगी।

Related posts

विरासत में लगाए गए उत्तराखंड हथकरघा एवं हस्तशिल्प विकास परिषद के स्टॉल पर उमड़ी लोगों की भीड़

Anup Dhoundiyal

भाजपा में टिकट वितरण के साथ ही बगावत भी शुरु

Anup Dhoundiyal

देहरादून में 17 और 18 दिसम्बर को आयोजित होगा ग्रैंड फूड फेस्टिवल

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment