मनोरंजन

कपिल के ‘सिद्धू’ को शत्रुघ्न सिन्हा ने दी ये सीख

मुंबईl फिल्म अभिनेता और नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने पुलवामा हमले पर अपनी बात रखते हुए कहा कि सबकी निगाहें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक्शन की ओर लगी है कि वह किस प्रकार पुलवामा हमले का पाकिस्तान से बदला लेते हैंl

इस मौके पर शत्रुघ्न सिन्हा ने प्रत्यक्ष रूप से तो नहीं पर परोक्ष रूप से नवजोत सिंह सिद्धू की बयानबाजी पर अपना मत भी व्यक्त कियाl उन्होंने कहा कि इस समय भारत में बहुत आक्रोश और गुस्सा हैl भारतीय जनता इस समय शांति की बातें नहीं सुनना चाहती हैं, जिसके चलते किसी को भी किसी भी प्रकार का वक्तव्य देने के पहले उसे सावधानी बरतनी चाहिएl इस मौके पर शत्रुघ्न सिन्हा ने यह भी कहा कि हमें ध्यान रखना होगा कि जोश में हम कहीं अपना होश ना खो बैठेl वह जानते हैं कि पुलवामा में जो हुआ वह बहुत ही शर्मनाक है और लोगों के मन में गुस्सा उबल रहा है लेकिन हमें होश में काम लेते हुए इस मामले में सबसे संभवत कठोर कार्रवाई करनी चाहिएl गौरतलब है कि पुलवामा हमले के बाद देश में एक आक्रोश पनपा हैl पुलवामा आतंकी हमले में देश के 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गएl

दरअसल, पुलवामा हमले के बाद सिद्धू ने कहा था कि आप इस हमले का दोष पूरे देश पर नहीं मढ़ सकते हैं। पूरे देश या किसी एक को इसका दोष देना ठीक नहीं है। यह सच है कि यह हमला कायरता है और आतंकवाद, हिंसा कहीं से भी सही नहीं है और जिसने यह सब किया है, उस सजा मिलनी ही चाहिए। सिद्धू की ये बातें वर्तमान में देश के मूड से उल्ट थीं इसलिए लोग भड़क गए और ये मांग जोर पकड़ने लगी कि शो से सिद्धू को बाहर नहीं किया गया तो वो कपिल के शो का बॉयकॉट करेंगे l

Related posts

लाल साड़ी में आईं नजर नुसरत जहां,ऐसे मनाया करवाचौथ

Anup Dhoundiyal

Box Office: रणवीर की सिंबा से अब आमिर, सलमान, अजय भी हारे, 13वें दिन इतनी कमाई

News Admin

इस साल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले स्टार्स केवल अक्षय कुमार है।

News Admin

Leave a Comment