उत्तराखण्ड

चंपावत में चलती कार पर गिरा पेड़, दो महिलाओं की हुई मौत; एक गंभीर

चंपावत। चंपावत से लोहाघाट जा रही एक कार पर अचानक चीड़ का एक पेड़ गिर गया। हादसे में कार सवार दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि चालक घायल है।

चंपावत कोतवाली क्षेत्र के चक्कू निवासी विनोद चौधरी (42 वर्ष) पुत्र त्रिलोक चौधरी अपनी कार (संख्या यूपी 16 के 8119) से लोहाघाट जा रहा था। छतार पुल पर लोहाघाट जाने के लिए दुर्गा देवी (72) पत्नी प्रेम बल्लभ पांडे हाल निवासी कहलगांव मूल निवासी घिंघरुकोट पाटी और मुन्नी देवी पांडे (55 वर्ष) पत्नी केशर दत्त पांडेय निवासी छतार ने विनोद से  लिफ्ट मांगी।

तिलोन के पास रविवार सुबह साढ़े 11 बजे पहाड़ी से एक चीड़ का पेड़ अचानक कार पर आ गिरा। इससे घटनास्थल पर चख पुकार मच गई। दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। लोगों ने तीनों को कार से बाहर निकलकर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों महिलाओं को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस व परिजन भी पहंच गए। महिलाएं लोहाघाट वन गांव में महिला संगीत में जा रही थी।

Related posts

सीएम ने नानकमत्ता साहिब गुरूद्वारे में मत्था टेका, अरदास में हुए शामिल

Anup Dhoundiyal

भ्रमणकर्ताओं के लिए 17 फरवरी से कोविड प्रोटोकॉल के साथ पुनः खुलेगा एफ.आर.आई.

Anup Dhoundiyal

पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर 80 जरूरतमंद लोगों को राशन वितरित किया

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment