देहरादून। सचिवालय स्थित सीएम कार्यालय के भवन की लिफ्ट में आग लगने से दोपहर को हड़कंप मच गया। सुरक्षा कर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है।
दोपहल करीब साढ़े बारह बजे सीएम कार्यालय के भवन के चौथे तल से कर्मचारियों ने धुआं उठते देखा। जैसे ही अन्य कर्मचारियों को इसकी सूचना मिली तो उनमें हड़कंप मच गया। कर्मचारी कक्षों से निकलकर बाहर पहुंच गए।
इसी बीच सचिवालय की सुरक्षा में तैनात कर्मी भी मौके की तरफ दौड़े। लिफ्ट के समीप जिस कमरे से धुआं निकल रहा था, वहां सुरक्षा कर्मी पहुंचे। कमरे को खोला गया तो पता चला कि लिफ्ट की एक बेटरी आग से पूरी तरह जल चुकी है। इस पर कर्मियों ने आग को बुझाया।
आग बुझाने की कार्रवाई समय से होने से अन्य कमरों में आग फैलने से बच गया। साथ ही बड़ा नुकसान होने से बच गया। सचिवालय प्रशासन के मुताबिक आग लगने की घटना शार्ट सर्किट से मानी जा रही है।