उत्तराखण्ड

विधानसभा सत्र में 26 घण्टे से अधिक हुआ विधायी कार्य

गैरसैंण/देहरादून। उत्तराखण्ड की त्रिवेन्द्र सरकार ने क्षेत्रीय जनता की भावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए गैरसैंण में प्रथम बार बजट सत्र आयोजित किया गया जिसमें छह कार्य दिवसों में 26 घण्टे से अधिक विधायी कार्य किया गया।
विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द्र अग्रवाल के सहायक सूचना अधिकारी भारत सिंह चैहान के अनुसार तारांकित, अतारांकित व अल्पसूचित प्रश्नों के रूप में कुल 1081 प्रश्न के सापेक्ष 351 प्रश्नों का उत्तर दिया गया, जबकि छह कार्यदिवसों में विधायी कामकाज हुआ जिनमें दिनांक 21, 22, 23 व 24 मार्च को 5-6 घण्टे से अधिक समय सत्र की कार्यवाही संचालित की गई। प्रमुख रूप से लगभग डेढ़ दर्जन विधेयक पारित किये गये। ज्ञातव्य है कि राज्य गठन के बाद विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द्र अग्रवाल के विशेष प्रयासों से एक वर्ष में दो बार और वर्ष 2018 का प्रथम सत्र पर्वतीय क्षेत्र गैरसैंण में आयोजित किया गया।

Related posts

स्पीकर अग्रवाल ने वीरभद्र महादेव मंदिर में की पूजा-अर्चना

Anup Dhoundiyal

चारधाम यात्रा में सहयोग देंगे निजी मेडिकल कालेज

Anup Dhoundiyal

भूस्खलन ट्रीटमेंट की तकनीक से रूबरू हुए इंजीनियर

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment