देहरादून। मांगों के समर्थन में डाकपत्थर महाविद्यालय में अनशन पर बैठे छात्र संगठनों ने आंदोलन तेज कर दिया। छात्र संघ पदाधिकारियों ने मांगों को लेकर प्रदर्शन किया, वहीं एनएसयूआइ ने काली पटटी बांधकर विरोध जताया।
डाकपत्थर के वीर शहीद केसरीचंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पिछले कई दिनों से आंदोलन चला रहे छात्रसंघ पदाधिकारियों का क्रमिक अनशन तीसरे दिन भी जारी रहा। छात्र संघ की कार्यकारी अध्यक्ष प्रियता खत्री ने अनशन पर बैठे महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि कॉलेज प्रशासन छात्र हितों से संबंधित मांगों पर ध्यान नहीं दे रहा है। बार-बार अवगत कराए जाने के बाद भी कॉलेज प्रशासन उनकी मांगों पर विचार करने तक को तैयार नहीं है।
इसके अलावा छात्र-छात्राओं के आंदोलन पर भी कॉलेज प्रशासन से लेकर शासन-प्रशासन तक ने चुप्पी साध ली है। सरकार और कॉलेज प्रशासन ने अगर मांगों को नहीं माना तो भूख हड़ताल शुरू की जाएगी। प्रदर्शनकारियों में कोषाध्यक्ष संदीप कंडवाल, अर्चना चौधरी, सलमान, प्रिंस राणा, प्रशांत कश्यप, विवेक बिज्लवाण, निशांत सैनी, अनमोल, प्रियंका, हिमाद्री वर्मा, दिव्या, शुभम चौधरी, सजल, मनीषा रावत आदि शामिल रहे।
उधर, महाविद्यालय में क्रमिक अनशन के तीसरे दिन भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन से जुड़े छात्रों ने काली पट्टी बांधकर प्रदेश सरकार के खिलाफ आक्रोश जताया।
संगठन के जिला महासचिव समीर अंसारी ने कहा एक माह पूर्व दिए गए ज्ञापन पर सरकार ने ध्यान नहीं दिया और न ही सरकार का कोई प्रतिनिधि छात्रों की सुध लेने पहुंचा। इससे यह साबित होता है कि यह सरकार गूंगी बहरी है। इसका जनता व छात्र- छात्राओं की समस्याओं पर ध्यान नहीं है।
क्रमिक अनशन पर छात्र नेता आदेश राणा, इकाई अध्यक्ष रविंदर सिंह, साहिल, निर्दोष चौधरी, सनोवर, सबीना, कल्पना, अब्दुल्लाह, आरजू, शबाना, काजल, आकाश, आजाद, अनमोल आदि कार्यकर्ता बैठे।