उत्तराखण्ड

ट्रक और कार की टक्कर में अधेड़ की मौत, दो लोग घायल

रुद्रपुर। हाईवे में सुअर को बचाने के चक्कर में ट्रक से कार टकरा गई। हादसे में कार सवार रानीखेत निवासी अधेड़ की मौत हो गई, जबकि दो  लोग घायल हो गए।

पुलिस के मुताबिक भुरारानी में विवाह समारोह में शामिल होने के लिए रानीखेत के कारचुली निवासी (53 वर्ष) गोविंद सिंह आए हुए थे। उनके साथ गांव के ही राजेंद्र सिंह और महिपाल सिंह भी थे।

मंगलवार तड़के वे गदरपुर रोड पर कार से जा रहे थे। इसी बीच अचानक कार के आगे सुअर आ गया। उसे बचाने के चक्कर मे कार अनियंत्रित हो गई और ट्रक से टकरा गई।

इससे कार सवार गोविंद, राजेंद्र और महिपाल सिंह घायल हो गई। एकत्र लोगों ने तीनों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने गोविंद को मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। साथ ही घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है।

Related posts

सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर तीन महीने मिलेगी दो-दो किलो चीनी

Anup Dhoundiyal

सचिवालय एथलेटिक्स एंड फिटनेस क्लब ने राष्ट्रीय झंडे के साथ 15 किमी की दौड़ लगाई

Anup Dhoundiyal

दो घंटे बंद रहा बदरीनाथ हाईवे

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment