मनोरंजन

Kesari Box Office: रविवार की शानदार कमाई के साथ Akshay Kumar एक और रिकॉर्ड की ओर

मुंबई। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म केसरी (Kesari) की बॉक्स ऑफ़िस पर इस वीकेंड में भी जीत हुई है और अब 11 दिनों के बाद ये फिल्म 125 करोड़ रूपये की कमाई पर पहुंच गई है l

अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा स्टारर केसरी ने अपनी रिलीज़ के 11वें दिन यानि इस रविवार को 8 करोड़ 25 लाख रूपये का कलेक्शन किया और अब कुल कमाई 125 करोड़ एक लाख रूपये हो गई है l केसरी को 21 करोड़ 6 लाख रूपये से ओपनिंग मिली थी l इस साल की सबसे तेज़ सौ करोड़ कमाई करने वाली केसरी को 150 करोड़ तक पहुँचने का पूरा चांस है l उत्तर भारत में जिस तरह से फिल्म को अच्छा कलेक्शन मिल रहा है l

अक्षय कुमार अब अपनी ही फिल्मों को पीछे छोड़ने की तैयारी में हैं l रुस्तम ने 128 करोड़ का लाइफ़ टाइम कलेक्शन किया था, जिस पर सबसे पहले नज़र होगी l इसके बाद एयरलिफ्ट 129 करोड़, राऊडी राठौर 133 करोड़ रूपये और टॉयलेट एक प्रेम कथा 134 करोड़ 25 लाख रूपये का नंबर होगा l अक्षय की 2.0 ने 189 करोड़ 55 लाख रूपये की कमाई की थी और वहां तक पहुंचना अभी मुश्किल लग रहा है l 

फिल्म केसरी को होली के दिन रिलीज़ किया गया था इसलिए चार दिन का वीकेंड मिला था l तीन दिन में 50 करोड़ रूपये की कमाई करने वाली केसरी ने चौथे दिन 75 करोड़ रूपये और 7वें दिन 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया था l ये फिल्म इस साल की हाईयेस्ट वीक ग्रॉसर है l इससे पहले गली बॉय ने एक हफ़्ते में (8 दिन का था) 100 करोड़ 30 लाख रूपये और टोटल धमाल ने 7 दिनों के हफ़्ते में 94 करोड़ 55 लाख रूपये की कमाई की थीl

केसरी को पहले हफ़्ते में 105 करोड़ 86 लाख रूपये ( आठ दिनों में) मिले थे 

दूसरे वीकेंड में  19 करोड़ 15 लाख रूपये का कलेक्शन हुआ 

केसरी, बैटल ऑफ़ सारागढ़ी की कहानी हैl 12 सितम्बर 1897 को अंग्रेजों और अफ़्ग़ान ओराक्ज़ई जनजातियों के बीच लड़ा गया था। यह युद्ध अब के पाकिस्तान में स्थित उत्तर-पश्चिम फ्रण्टियर प्रान्त (खैबर-पखतुन्खवा) में हुआ। तब सिख ब्रिटिश फ़ौज में सिख रेजिमेंट की चौथी बटालियन थी, जिसमें 21 सिख थे, जिन पर 10000 अफ़्ग़ानों ने हमला किया था । सिखों का नेतृत्व कर रहे हवलदार ईशर सिंह ने मरते दम तक लड़ने का फैसला किया ।

इसे सैन्य इतिहास में इतिहास के सबसे महान एंड बैटल यानि अन्त वाले युद्धों में से एक माना जाता है। जंग के दो दिन बाद दूसरी ब्रिटिश भारतीय सेना द्वारा ने उस जगह पर फिर कब्ज़ा कर लिया था। सिख सैनिक इस युद्ध की याद में 12 सितम्बर को सारगढ़ी दिवस मनाते हैं l अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी केसरी शुरुआत में भारत में 3600 और ओवरसीज में 600 स्क्रीन पर रिलीज़ किया गया है l ये फिल्म भारतीय जांबाजों के वीरता और साहस की कहानी है।

Related posts

Box Office: अजय देवगन ने किया 150 करोड़ का टोटल धमाल, लुका छुपी भी सैकड़े की तैयारी में

News Admin

Kesari Box Office: इस होली पर उड़ा कमाई का ‘केसरी’ गुलाल, अक्षय की फिल्म को इतने करोड़

News Admin

अक्षय कुमार की फिल्म 15 अगस्त को फिल्म मिशन मंगल रिलीज

News Admin

Leave a Comment